Breaking

चौकीदार बताएंगे कहां बिक रही शराब, लापरवाही बरती तो सीधे जाएंगे जेल : मढ़ौरा डीएसपी

चौकीदार बताएंगे कहां बिक रही शराब, लापरवाही बरती तो सीधे जाएंगे जेल : मढ़ौरा डीएसपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

बिहार में लगातार जहरीले शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देख मशरक थाना पुलिस भी सतर्क हो गई है। शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों की बैठक और चौकीदारों की परेड थाना परिसर में ली। उन्होंने कहा कि गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार अपनी पैनी नजर रखें और ऐसे में कहां शराब बन रही और कौन बेच रहा है इसकी भी खबर उन्हें या थानाध्यक्ष को सीधे दे।

जिससे चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा।वही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री और आवग पर रोक लगानी हैं इसके लिए आप सभी सतर्क और चौंकने रहें।यदि आपके तरफ से कोई भी गतिविधि शराब माफियाओं से पायी जाती है तों आप सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए चौकीदारों की मदद ली जा रही है। वही पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें भी हर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। हर पुलिस पदाधिकारी एक पंचायत में चौकीदार की मदद से अवैध शराब बिक्री और भंडारण करने वाले पर लगाम लगाएंगे। वही गांवों में मुखिया, सरपंच,आशा, आंगनवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता से सम्पर्क बनाकर शराब बिक्री पर रोक लगानी हैं।

डीएसपी श्री बैठा ने कहा कि हर गांव के लिए चौकीदार की नियुक्ति है। इनका इलाका बड़ा भी नहीं होता लिहाजा ये गांव की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकते हैं। ऐसे में कहीं शराब का निर्माण या बिक्री हो रही है तो चौकीदार को इसकी जानकारी आसानी से मिल सकती है। चौकीदारों से थाना क्षेत्र में कहां कहां शराब बिक रही है या बनाया जा रहा है इसकी जानकारी ली और कौन कौन शराब धंधेबाजों हैं उनकी भी जानकारी ली। उन्होंने सभी चौकीदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप सभी के इलाक़े में कोई भी शराब बेचता है या बनाता है और आप उसकी सुचना नही देते हैं और शराब बरामदगी होती है तो कार्य के प्रति लापरवाही में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव,दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रमोद कुमार, उमाशंकर राम,प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, जमादार अजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश यादव,देवनंदन राम, बृजनंदन प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, रामचंद्र मांझी, हरिनंदन गोस्वामी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें ः   आखिर शराब बरामदगी में मुखिया प्रत्याशी मनोज साहनी पर भी दर्ज हुआ प्राथमिकी

नोटबंदी के पांच साल पूरे,बाजार में फिर बढ़े नोट.

नोटबंदी के पांच साल पूरे,बाजार में फिर बढ़े नोट.

अनियंत्रित बलेरो के धक्का से एक युवक घायल,आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने हेतु लगा शिविर

Leave a Reply

error: Content is protected !!