नेपाल से आने वाली पानी सारण आते आते हो जाती है चोरी : सांसद रूढ़ी
सांसद के पहल पर बिहार सरकार ने सिचाई के क्षेत्र में तीन हजार करोड़ की लागत से एक बड़ी प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।
अब 365 दिन नदियों में मिलती रहेगी पानी,चवर में वर्षा की पानी नही लगेगी नदी नहर से जोड़ा जाएगा।इसके लिए डीपीआर तैयार हो रही है : सांसद रूढ़ी।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
बिहार में पहली बार कैनाल, नदी, चवर, पाइन, में एक साथ बाढ़ नियंत्रण की ब्यवस्था की जा रही है।जिससे हर वर्ष नदियों से खेतो के सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे तथा बाढ़ से लोगो को मुक्ति मिलेगी।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है वही सर्वे का कार्य चल रहा है उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने मंगलवार को अपने आवासीय परिसर में पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि सारण जिला चारो तरफ से गंडक व गंगा नदियों से घिरी हुई है।लेकिन गंडक केनाल का पानी नदियों में नही पहुँच पाती है।वही बरसात के दिनों में ये नदिया उफान पर रहती है जिससे हर वर्ष बाढ़ की स्थिति बनी रहती है ।
उन्होंने बताया कि नेपाल के बाल्मीकि नगर बराज से आने वाली पानी उतर प्रदेश व बिहार में आती है,आठ हजार क्यूसेक पानी बिहार व सात हजार क्यूसेक पानी उतर प्रदेश जाती है,खेतो की सिचाई के समय पानी सारण में आते आते बिलुप्त हो जाती है।यानी पानी चोरी हो जाती है।जिससे सारण के 50 लाख की आबादी में पानी नही पहुँच पाती है।केनाल सुख जाता है।इन्होंने कहा कि जिला के मढौरा कैनाल,छपरा कैनल रामपुर कैनाल,खैरा कैनाल में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँच सके।सभी नदी नहर कैनाल का सफाई करके इन्टरटेकिंग करना और जहाँ चवर है,बरसात की पानी लगी रहती है।
पानी के निकासी कर नदियों से जोड़ने का ब्यवस्था करना इस बृहद योजना का अंग है।बिहार सरकार ने वाप्कोस कम्पनी को यह कार्य सौंपा है।लगभग तीन हजार करोड़ की लागत है इस योजना का डीपीआर तैयार हो रहा है।दो वर्षो से यह काम शुरू है,पूरे देश मे यह योजना चलाई जा रही है।यह योजना इस जिला के लिए मिशाल बनेगा,इसके तहद चार चीज एक साथ किये जाने की बात कही। वर्तमान में गंडक केनाल का पानी जो सारण केनाल तक पहुँचे पिछले 20 वर्षो से नही पहुँचा है।नेपाल से निकलकर सारण से गुजरने वाली नदिया गंगा घघरा सोन का सर्वे कराया जाएगा।365 दिन नदियों में पानी बना रहे इसकी ब्यवस्था हो रही है।चवर से पानी निकालकर नदियों नहर में डालने की ब्यवस्था की बात कही।इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह,बिजय शर्मा,निरंजन शर्मा,संतोष सिंह,कुलदीप महासेठ समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे।
यह भी पढ़े
शिक्षा में डिजिटल डिवाइड के परिणाम और सरकार द्वारा इस संबंध में किये गए प्रयास क्या है?
एस एच-90 पर मशरक दलित टोला के पास बाइक दुर्घटना में पूर्व मुखिया घायल
नोबेल पुरस्कार कई मायनों में प्रमुख है,कैसे?
एस एच-73 पर बंगरा में बाइक दुर्घटना में दो घायल, दोनों सदर छपरा रेफर