अखण्ड अष्टयाम हेतु की गई जलभरी
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के रामदासपुर स्थित शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर विगत कई वर्षों से आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम मंगलवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ ।कलशयात्रा में शामिल होने के लिए भोरहा ,जीपूरा,रामदासपुर,मोरियां आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए थे ।रंग -बिरंगे परिधानों में सजे सैकड़ो श्रद्धालु पूजास्थल से माथे पर कलश लिए गाजे- बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी की ।इस दौरान “हरदम बमबम बोलो,जयशिव जयशिव ” ,”जय श्री राम”,हरहर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था।कलश यात्रा का नेतृत्व राजकुमार राय,सुशीलबाबा,प्रभुता राय,पूर्व मुखिया सह माले नेता सभापति राय, ने किया।
यह भी पढ़े
सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग
अरबपतियों के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा.
क्या बिहार के नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का गौरव लौटने की राह पर है?
महाशिवरात्रि के दिन रघुनाथपुर के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़