जल ही जीवन है ः ललितेश्वर
जल जागरण अभियान प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ जीरादेई‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय के सभागार में जल जागरण अभियान प्रशिक्षण पंचशील एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कराया गया ।राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है जो समस्त जीवों को जीवित रखता है ।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के दिशा में हमे बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि हमारे धरती पर पीने योग्य पानी की काफी कमी हो रही है जो आने वाले दिनों में भयंकर संघर्ष का कारण बनेगा ।
प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शुद्ध पेयजल के अभाव में आदमी अनेक बीमारियों से ग्रषित हो रहा है जो आने वाले दिनों में हमें और ग्रषित करेगा ।उन्होंने बताया कि समय रहते अगर हम जल संरक्षण की दिशा में सचेत हो गए तो समस्या का समाधान हो सकता है ।
इस प्रशिक्षण में 50 से अधिक युवाओं ने भाग लिया ।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दशरथ खरवार ,वार्ड सदस्य ग़ालिब सगीर अंसारी,घनश्याम सिन्हा ,वंदना सिन्हा ,अर्चना कुमारी,दिग्विजय सिंह ,रामप्रवेश यादव आदि ने युवाओं को जल संरक्षण के बारे में बताया ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ विभाग हुआ सख्त
Raghunathpur:चंदौली डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सेवानिवृत्त अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर डॉ. शत्रुघ्न तिवारी को पत्नी शोक
16 साल के करियर में इस भारतीय बॉलर ने नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम जान हो जाएंगे हैरान