अन्नदाता किसान के धान के खेत में नहर से पानी नहीं पहुँच रहा
जल संसाधन मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के जिम्मेदार किसानों को बर्बाद होने से बचाएं – ई प्रमोद कुमार मल्ल
श्रीनारद मीडिया, जिरादेई, सिवान (बिहार):
किसान अन्नदाता है, हमें जीवन देता है लेकिन आज अन्नदाता किसान खुद सरकार के जिम्मेदारों से जीवन की भीख माँग रहा है। उक्त बातें सनातन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने आज अकोलही पंचायत के अंतर्गत विशुनपुरा गाँव में भ्रमण कर किसानों की समस्या सुनने के उपरान्त अपनी चिंता व्यक्त की।
श्री मल्ल ने बताया कि बिशनपुरा गाँव के कैनाल नंबर 135 में पानी कम होने के कारण नहर से धान के खेत में जाने वाले निकास पाइप के नीचे ही पानी रहता है जिसके कारण धान के खेत में पानी नहीं मिल पा रहा है। धान के खेत सूख रहे हैं। एसडीओ सिंचाई विभाग श्री राकेश रंजन जी से बात करने पर उन्होंने समस्या से अनभिज्ञता जताई। एसडीओ गंडक से मौके पर उपस्थित होकर किसानों के बीच जाकर वास्तविक जानकारी प्राप्त कर समस्या के निधान हेतु बोला गया।
श्री मल्ल ने बताया कि सिवान जिले के कई क्षेत्र से इस तरह की समस्या की जानकारी मिल रही है। जल संसाधन मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के जिम्मेदारों से किसानों को बर्बाद होने से बचाने की माँग की गई है। इस भ्रमण के दौरान अरुण सिंह, वृजानन्द साहनी, शंकर यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, शत्रुघ्न माँझी, मुक्तिनाथ गुप्ता, अनिल सिंह, सुमित कुमार बैठा, चन्द्रिका सिंह, रामानन्द यादव, गोरखनाथ सिंह, दिगम्बर यादव, नरेन्द्र सिंह, हीरालाल यादव ने किसानों की इस गंभीर समस्या से अवगत कराया।
यह भी पढ़े
बालीबुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने नेपाल के पत्रकार राज लुईटेल को सम्मानित किया
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा