गया : मुहाने नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर, बोधगया के 3 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, बह गई सड़क
श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)
बिहार के गया जिले में बोधगया प्रखंड की मुहाने नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कई गावों में पानी घुस गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि बतसपुर से कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क तक बह गई है। पिछले महीने (अगस्त में) बतसपुर गांव में घुसे बाढ़ के पानी के तेज बहाव से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण मुहाने नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है।
जलस्तर के बढ़ाव और तेज बहाव के कारण बतसपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। पानी के तेज बहाव में सड़क बह गया है। जिससे गांव का संपर्क टूट गया है। लोग गांव में कैद होकर रह गए हैं। वहीं पानी के तेज बहाव से लोगों में दहशत का माहौल है।
बीते सोमवार ( 16 सितंबर ) की शाम से जलस्तर बढ़ने के बाद धीरे-धीरे गांव में पानी घुसने लगा। मंगलवार की ( 17 सितंबर ) की सुबह तक आधे गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए। पिछली बार हुई तबाही से इस बार ग्रामीण दहशत में हैं। बोधगया के बतसपुर, छाछ और घोघरियां गांव में बाढ़ का पानी तेजी से घुसा है।
बतसपुर गांव के समीप मुहाने नदी पर डैम बनाया गया है। लोगों का कहना है कि नदी के छोर पर गांव के सामने एक किलोमीटर तक बांध बन जाता तो गांव में पानी नहीं घुसता।
यह भी पढ़े
वन नेशन, वन इलेक्शन से देश को क्या फायदा होगा ?
चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर
विश्व के कई देशों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मॉडल को अपनाया है
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ
वन नेशन-वन इलेक्शन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी