बारिश की पानी से प्रखंड कार्यालय सहित अस्पताल का प्रशासनिक भवन परिसर में जल जमाव
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
मंगलवार के सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने विकास का पोल खोलते हुए प्रशासनिक कार्यालय
प्रखंड , अंचल तथा अस्पताल के प्रशासनिक भवन को अपने चपेट में ले लिया है ।
स्थित यह बना हुआ है कि प्रखंड या अंचल कार्यालय में जाने वाले रास्ते पर जल जमाव से पार
करना कठिन कार्य साबित हो रहा है । प्रखंड कार्यालय का टी सी पी भवन जिसमे कल्याण विभाग , सांख्यिकी विभाग , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय , निर्वाचन कार्यालय,
अंचल कार्यालय का अभिलेखागार भवन , अस्पताल का प्रशासनिक भवन , प्रधान सहायक का कक्ष , लैब कक्ष के चारो तरफ जल जमाव हो गया है ।
ज्ञात हो कि पूर्व से जल जमाव का शिकार बना थाना जाने का मार्ग विगत दो माह से जल जमाव के कारण त्राहिमाम कर रहा है । वहीं बी आर सी भवन से लेकर प्रखंड कार्यालय , बी डी ओ आवास , एस एफ सी गोदाम , ई किसान भवन , पावर सब स्टेशन जाने वाला मार्ग तो कीचड़
एवं जल जमाव से अपने पहचान पर आठ आठ आंसू बहा रहा है । जल जमाव का मुख्य कारण
बताया जाता है कि एन एच 331 के चौड़ीकरण तथा दोनों किनारे नाला निर्माण हो जाने से सड़क काफी उंच्चा हो गया तथा नाला निर्माण जगह जगह निर्माणाधीन होने से जल निकासी
के मार्ग अवरूद्ध हो गए ।
बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित अन्य सभी कार्यालय परिसर में जल जमाव तथा कीचड़ का जमा होना ज्वलंत समस्या है । उन्होंने कहा कि जल
निकासी के लिए संबन्धित विभाग को लिखा जाएगा ।
यह भी पढ़े
उत्तर बिहार में नकली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा, 9 लाख की फेक करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार.
चौकीदार पद पर नियुक्ति को सारण डीएम ने 4 आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र
केंद्रीय विद्यालय मशरक के सभी छात्र छात्रा 10 वी बोर्ड में आए अव्वल