जल जमाव से छात्रों,छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो सकती है : दिलीप सिंह
# जिला प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं को व्यवस्था को लेकर आगे आना होगा
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर ⁄छपरा (बिहार)
कल रात से हो रही बारिश ने विकास की पोल खोल कर रख दी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है। बताते चले कि छपरा शहर की बात करे तो गंगा के लगातार पानी बढ़ने से शहर के तेलपा से लेकर प्रभुनाथ नगर के अलावा गुदरी बाजार सहित अन्य कई इलाकों में जल मग्न हो गया है।
वही भिखारी चौक से गांधी चौक,मौना चौक, सलेमपुर, म्युनिसिपल चौक होते हुए श्यामचौक तक डबल डेकर के कार्य होने से गाड़ी को कौन कहे पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। आमलोगों के कहना है कि प्रशासन एवं नेताओं की भूमिका नगण्य है । सड़कों की व्यवस्था खराब होने एवं स्कूल, कॉलेज खुल जाने से बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वही जलालपुर के भी कई विद्यालयों में शिक्षकों को जाने में दो से तीन फीट पानी पार कर विद्यालय पहुंच रहे है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के उप सचिव दिलीप कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं से मांग की है कि सबसे पहले बच्चों को विद्यालय पहुँचने में जहां जहां समस्या है वहां अविलंब बैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण विद्यार्थियों के कल्याणार्थ सड़क व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई पहले बाधित हुई थी अब कही वर्षा के कारण न बाधित हो सके।
यह भी पढ़े
प्रदेश सचिव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को दिल्ली जाकर दिया बधाई
देश का पहला छात्र संगठन एआईएसएफ का मना 86वां स्थापना दिवस