दरौंदा की मुख्य पथों पर जल जमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी
श्रीनारद मीडिया‚ मनीष कुमार‚ सीवान‚ बिहारः
दुरौंधा प्रखण्ड के दरौंदा-पिपरा कारगिल पथ पर जलजमाव होने से राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है।बता दे कि पूर्व में इस मार्ग पर जलजमाव की समस्या होने पर सिरसाव पंचायत वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य एवं मुखिया के माध्यम से नाला का निर्माण कराया गया था। जिससे बरसाती पानी के अलावा घर से निकलने वाले नाले का पानी आसानी से बड़े नाला के माध्यम से निकासी हो सके। लेकिन लाखों रुपए खर्च कर के नाले का निर्माण तो हुआ पर बरसाती पानी नाला में जाने के बजाय सड़क पर ही बह रह रहा है। इस सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण कर जमीन पर मिट्टी भरवा दिया गया है।कुछ दुकानदार द्वारा दुकान के सामने सामान रखे जाने से लोग सड़क के किनारे से नहीं जा पाते हैं।वैसे लोगों को सड़क के बीचो-बीच जाना पड़ता है। इसी दौरान कोई बड़ा वाहन आ जाए तो पानी का छींटा उनके शरीर पर पड़ जाता है।ग्रामीण आजाद अहमद,सुनील कुमार,विवेक कुमार,अफरोज आलम, संतोष कुमार,संजीव कुमार,अक्षय लाल यादव,दिनेश राय का कहना है कि इस पर ना ही किसी प्रशासन का ध्यान है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है।वही आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपए लगाकर नाला का निर्माण तो हुआ है लेकिन नाले में पानी नहीं जाता है।सड़क से नाला 2 फीट ऊंचा है।अब देखना है प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा नाले के संबंध में क्या किया जाता है।
यह भी पढ़े
घोड़ी चढ़ने से पहले पुलिस के साथ पहुंची पत्नी और फिर…
Raghunathpur:बन्द पड़े घर मे घुसकर चोर कर रहे थे चोरी.ग्रामीणों ने पकड़ा
सीवान एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो एसआई, सात जवान निलंबित