शिक्षक के आकस्मिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर,शिक्षकों ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के नया प्राथमिक मोहम्मदपुर दक्षिण टोला के शिक्षक अमजद आलम अंसारी का देहांत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान हो गया। 36 वर्षीय शिक्षक अमजद अंसारी को शुक्रवार की रात में बेचैनी बढ़ गयी। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल, सीवान में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन शनिवार की सुबह करीब पांच बजे सांस फूलने से उनका देहांत हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि जिले के बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के सुहावनहाता के मो वकील के पुत्र और नया प्राथमिक
विद्यालय मोहम्मदपुर दक्षिण टोला के शिक्षक अमजद आलम अंसारी को शुक्रवार की शाम को लेने में परेशानी होने लगी तो परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल, सीवान में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां शनिवार की सुबह पांच बजे उनका देहांत हो गया। शिक्षक अमजद अंसारी के दो पुत्र व एक पुत्री है,जो अभी नाबालिग हैं। शिक्षक अमजद अंसारी के निधन पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात,सचिव विनोद कुमार, संयोजक अनिल कुमार यादव,प्रवक्ता संयोजक परवेज अशरफ, पूनम कुमारी,आतिश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, अब्दुल मनान, अनिल मांझी, मेराज अली गुफरान हसन हादी, एहसान अली, मिलन श्रीवास्तव,कमाल रोशन, रामनरेश राम, गोविंद रजक, मनीषा कुमारी, संतोष पंडित,कमाल रौशन के साथ शिक्षक नेता विपिन मिश्र, राजीव श्रीवास्तव आदि ने शोक का इजहार किया है।
यह भी पढ़े
शादी के चार महीने बाद पत्नी से भरा दिल, पति ने दोस्तों को दी हत्या की सुपारी
मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से मौत
भगवानपुर हाट के पूर्व बीईओ के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक जताया
किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रबंधन का काम अब नहीं करेंगे प्रशांत किशोर
करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन