शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर,शिक्षकों ने व्यक्त की संवेदना

शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर,शिक्षकों ने व्यक्त की संवेदना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरी के 52 वर्षीय शिक्षक रामसूरत पंडित का बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। नियोजित शिक्षक रामसूरत पंडित के असामयिक निधन की खबर मिलते ही ग्रामीण, शुभचिंतको और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

शिक्षक रामसूरत पंडित का निधन बुधवार की सुबह हृदयाघात से हो गया। उनके निधन के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हिन्दी और अंग्रेजी साहित्य में गहरी रुचि और पैठ रखने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरी के शिक्षक रामसूरत पंडित के निधन की खबर मिलते ही उनके विद्यालय के तमाम शिक्षक उनके पैतृक गांव सुंदरी पहुंच गये।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि वे श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के तत्कालीन शिक्षक मूर्धन्य साहित्यकार, भाषाविद,शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ स्व केदारनाथ पांडेय के शिष्य होने के कारण उनका साहित्य के प्रति विशेष लगाव था।

इस मौके पर प्रधान अध्यापक राकेश कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद,परशुराम प्रसाद, उदय साह,नीतीश ओझा, ओमप्रकाश राय, कुमारी अंजली आनंद,सुमन देवी,नीरजा कुमारी, उमेशचंद्र कुमार, सनकेश कुमार, मनोज यादव, सत्येंद्र कुमार आदि ने सुंदरी पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। वहीं डीपीओ एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदधिकारी अशोक कुमार पांडेय, बीपीएम (शिक्षा) अजीत कुमार सिन्हा, हरिओम शरण आदि ने संवेदना व्यक्त की।वहीं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, जयप्रकाश गुप्ता, हरेंद्र पंडित आदि ने मृत शिक्षक के परिजन नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़े

क्या दशहरा मेला की उत्सुकता कम हो रही है?

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?

सारण एमएलसी ने सर्वोदय मेला का किया उद्घाटन

दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनायी जाती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!