शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर, शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान शहर के गांधी मैदान परिसर में प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष वसी अहमद गाैसी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने राजकीय मध्य विद्यालय अर्कपुर, जीरादेई में पदस्थापित सहायक शिक्षक शशि कुमार पांडेय के असामायिक निधन पर दु:ख जताया।
जिलाध्यक्ष वसी अहमद गाैसी ने कहा कि शशि कुमार पांडेय का व्यक्तित्व व अकादमिक कृतित्व की जितनी प्रशंसा की जाए,कम है। शिक्षक साथी शशि पांडेय जी का असामायिक निधन से शिक्षक समाज के लिए अरपूर्णीय क्षति हुई है।जिला महासचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शशि कुमार पांडेय को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि उनका व्यवहार इतना सरल और सहज था कि जो उनसे मिलता था,उनका हमेशा के लिए हो जाता था।
डॉ मन्नू राय ने कहा कि शिक्षक साथी शशि कुमार पांडेय बहुत ही ऊर्जावान शिक्षक थे।विद्यालय में अकादमिक वातावरण बनाने और शिक्षक की समस्याओं को लेकर सदैव चिंतनशील एवं जागरूक रहते थे। जिला उपाध्यक्ष रुदल राम ने शशि कुमार पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।
शिक्षक नेता अजय कुमार राम,सुनील कुमार प्रसाद,इरशाद हसन,राघवेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार,ओम प्रकाश माझी,राजीव कुमार साह,उमेश चौहान,विकास कुमार सिंह,बच्चा राय,राजीव रंजन,राधा मोहन,संजय कुमार,बृजभूषण,विजय प्रताप यादव, मनोज कुमार ठाकुर, सेराजुद्दीन,धर्मेंद्र सिंह,इज़हर अहमद, अर्जुन यादव,राजेंद्र राय,सोहम कुमार आदि शोकसभा में मौजूद थे।
यह भी पढ़े
टीचर्स ऑफ बिहार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप हुआ 25 हज़ार के पार।
अनियंत्रित बोलेरों ने अधेड़ को कुचला, मौत
कुलपति ने सीएसआईआर फेलोशिप मिलने पर नाजिया हसन को बधाई दी
क्या बिहार में सामंजस्य से सरपट दौड़ रही सरकार ?