सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पुरोधा राजाजी राजेश के निधन पर शिक्षकों में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना एक पुरोधा को खो दिया ।मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव राजाजी राजेश का कल रात्रि में निधन हो गया ।
राजाजी राजेश के निधन की खबर सुनकर सारण के तमाम शिक्षक मायूस हो गए एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।राजा जी राजेश के कार्यकाल में सारण जिले में तमाम शिक्षकों की समस्याओं से निजात दिलाने का जो सिलसिला था वह कहीं टूटा हुआ नजर आ रहा है ।
पूर्व के जिला सचिव के कार्यकाल सराहनीय रहा है। उनके कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं का संकलन कर साप्ताहिक उसका निपटारा करना उनकी प्राथमिकता में से एक था। सारण जिले के तमाम शिक्षक अपनी समस्याओं के निपटारा हेतु संघ पर आस्था रखते चले आ रहे थे लेकिन आज बहुत दुख के साथ संघ के पुरोधा के देहांत हो जाने के कारण सारे सारण के शिक्षक दुखी महसूस कर रहे हैं।
शोक व्यक्त करने में सुजीत कुमार, सुनील कुमार, आशुतोष मिश्रा, ज्योति भूषण सिंह, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र राम, सुरेश यादव, अरविंद यादव, सत्येंद्र चौधरी, मैना कुमारी उपाध्याय, मनीषा कुमारी, मंटू कुमार, रमेंद्र प्रसाद इत्यादि ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन दिया।
यह भी पढ़े
भोजपुरी फ़िल्म की शूट के लिए गाँव की ओर बढ़ रहे है कंटेंट क्रिएटर
सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा