महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा मुखिया सह चिकित्सक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा मुखिया सह चिकित्सक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):


सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड की टेघड़ा पंचायत के मुखिया व गरीब सेवा सदन आकाशी मोड़ के चिकित्सक डॉ राजाराम राय का निधन आज सुबह में हार्ट अटैक से हो गया। वे लगभग 63 वर्ष के थे। उन्होंने महाराजगंज में पूर्व सिविल सर्जन सह महाराजगंज पीएचसी के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ रामाश्रय बाबू के साथ कंपाउंडरी करके काफी अनुभव प्राप्त करने के बाद मेडिकल कोर्स कर टेघड़ा आकाशी मोड़ बाजार पर गरीबों की चिकित्सा कर रहे थे।उन्होंने गरीब सेवा सदन के नाम पर एक छोटा-सा क्लीनिक खोल रखा था,जिसमें 30 सालों से जरुरतमंदो को सेवा देते आ रहे थे। वे एक मृदभाषी और अति मिलनसार व्यक्ति थे। 2016 में टेघड़ा अपनी लोकप्रियता के बदौलत वे आम लोगों के जनसमर्थन से मुखिया बने। उन्होंने मुखिया बनने के बाद भी वो अपना चिकित्सकीय पेशा जारी रखा। इनके निधन से पूरे महाराजगंज क्षेत्र के गांवों में गम का माहौल बन गया है। लोगों में शोक की लहर है।

 


शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, जदयू नेता प्रो अभय कुमार सिंह, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय,मिथिलेश सिंह, संजय सिंह,अमरजीत सिंह, राहुल कुमार सिंह, अखिलेश्वर चौरसिया, सरपंच राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, मिथिलेश कुमार सिंह, मुखिया संघ महाराजगंज के अध्यक्ष रमेश यादव, रामसागर सिंह उपमुखिया अशोक सिंह, शंकराचार्य भारती, के महेन्द्रानाथ भारती, राजकुमार भारती ,लक्ष्मण सिंह ,पवन भारती, चन्द्रशेखर पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, कृष्ण कुमार तिवारी, रामबाबू प्रसाद, राजेश सिंह, राकेश, सिंह, लनन सिंह, उपेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र पांडेय,साहब सिंह,कमल सिंह, सतेन्द्र गांधी,प्रभुनाथ यादव, चन्दन पांडेय,पवन भारती आदि शामिल हैं।

 

यह भी पढ़े

प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!