वरिष्ठ पत्रकार रामदर्शन पंडित का असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, एम सावण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सोन्धानी गांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामदर्शन पंडित का असामयिक निधन हो गया। बुधवार की सुबह अचानक ब्रेन हैमरेज होने के कारण दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई। वे सपरिवार दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
वहीं पर बुधवार की सुबह यह घटना घटी। वे करीब पच्चीस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उनकी पहचान पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी। उनकी पत्नी रीना देवी सोन्धानी पंचायत की मुखिया रह चुकी है।
बुधवार की सुबह जैसे हीं यह खबर गांव व क्षेत्र के लोगों को मिली शोक की लहर दौड़ गई। सभी उन्हें एक नेक दिल इंसान बताते हुए उनके मिलनसार स्वभाव व उनके व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे थे।
उनके असामयिक निधन पर एनयूजे के जिला अध्यक्ष पत्रकार ललन सिंह नीलमणि, वरिष्ठ पत्रकार डा0 अशोक प्रियबंद, डा0 विजय कुमार पांडेय, डा0 राकेश कुमार तिवारी, डा0 राजेश पांडेय, पत्रकार विनय कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, नीलमणि कुमार,नागमणि,महाराजगंज के पत्रकार सुनील कुमार कसेरा,
बसंतपुर के पत्रकार दयाशंकर तिवारी, अमित सिंह, गुड्डू कुमार,बालेश्वर राय,जयप्रकाश राय,अमरनाथ पांडेय, भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय,अमिताभ कुमार सिंह,देवानंद राम,कामेश्वर प्रसाद,अशोक कुमार शर्मा, विजय शर्मा, श्री निवास शर्मा, डॉ. उमाशंकार साहू,अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सिंह, मुन्ना चौधरी व अन्य लोगों ने दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
इनायतपुर गांव के युवक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा हो सकती है, क्यों?
राज्यसभा में बीजेपी को बंपर बढ़त,कैसे?
कायाकल्प योजना को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित