बीएसएफ के जवान के निधन पर गांव में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ छपरा (बिहार)
पिछले कुछ दिनों से चल रहे बीमार बीएसएफ के जवान की निधन पर गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. मालूम हो कि निसक विशुनपुर गांव निवासी सैफुदीन का 52 वर्षीय पुत्र महमम्द मुस्ताक बीएसएफ का जवान था. जो पिछले कई महिनों से बीमार चल रहा था. जिसका इलाज पटना में चल रहा था. शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जहां शव गांव में आते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. उनके शव को तिरंगे मे लिपटाकर अंतिम यात्रा निकाली गई.एनडीआरएफ की टीम ने सलामी दिया. जिसके बाद गांव के कब्रगाह में दफनाया गया. अंतिम दर्शन के दौरान मुख्य रूप से अमनौर पुलिस की टीम, मुराद आलम, महम्मद मंसूर, कुलदीप महासेठ, राकेश राय, ब्रजकिशोर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
यह भी पढ़े
‘कलाम बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान’ (KAPILA) क्या है?
कोरोना में माँ-बाप खोने वाले छात्रों को 23 की उम्र में मिलेंगे 10 लाख रूपये
मशरक की खबरें ः बनियापुर के राजद विधायक ने किया पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
पूर्व-नौकरशाहों को कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शामिल करने से क्या लाभ होगा?