हमें अपनी, माई भाषा व संस्कृति पर है गर्व- अवधबिहारी चौधरी
श्री नारद मीडिया, सीवान (बिहार)
भोजपुरी साहित्य जगत के देदीप्यमान नक्षत्र और भोजपुरी शिरोमणि अक्षयवर दीक्षित स्मृति- ग्रंथ का लोकार्पण कार्यक्रम 24 अक्टूबर को डीएवी इंटर कॉलेज, सीवान के नजदीक श्री भगवान पैलेस में होना सुनिश्चित है।इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस संबंध मे आयोजन समिति के अध्यक्ष सीवान सदर विधायक सह पूर्व मंत्री अवधबिहारी चौधरी के आवास पर प्रेस-वार्ता आयोजित की गयी।इस प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव डॉ अरविंद सिंह व संयोजक मार्कंडेय सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
प्रेस-वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक श्री चौधरी और संयोजक मार्कण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यकम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तमाम अतिथियों को आमंत्रित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के चेयरमैन कुमार प्रशांत होंगे ।
साथ ही स्मृति ग्रंथ के सम्पादक प्रो. रामदेव शुक्ल, आद्या प्रसाद द्विवेदी,पूर्व कुलपति रिपुसूदन श्रीवास्तव,बृजभूषण मिश्र,डा. नीरज सिंह, तैयब हुसैन पीड़ित,भोलानाथ आग्नेय,सुभाष यादव,मनोकामना सिंह अजय जी सहित भोजपुरी साहित्य व भाषा के सैकड़ों विद्वान इस भोजपुरी कुम्भ में शिरकत करेंगे ।विधायक श्री चौधरी ने कहा कि भोजपुरी भाषा आमजन की भाषा है जो सरस और मीठी भाषा है। हमें अपनी माटी, भाषा और संस्कृति पर गर्व है।
संसद में भी भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की जा रही है। हम अपील करते हैं कि लोग भोजपुरी भाषा व साहित्य को आगे बढ़ाने व मजबूत करने के लिए आगे आयें ।
इस अवसर पर जुगल किशोर दुबे,प्रो मनोज सिंह,प्रो.उपेन्दनाथ यादव,रामनरेश सिंह,अरुण सिंह,प्रो.रामसुन्दर चौधरी,उपेन्द्र यादव शिक्षक, सिंह,इंद्रजीत चौधरी,संतों जी आदि गणमान्य साहित्यप्रेमी मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
रामावतार उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक राम अवतार बाबू की प्रतिमा का हुआ अनावरण