वी केयर फाउंडेशन ने सीवान नगर में जरुरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोरोना काल में भोजन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं।ऐसे में वी केयर फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को नगर में स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों में भोजन का पैकेट वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीवान रेलवे स्टेशन से प्रारंभ किया गया।
वी केयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविंद आनंद ने बताया की होटल सफायर इन से लगभग तीन सौ भोजन का पैकेट बनवाकर नगर के रेलवे स्टेशन,बस पड़ाव, रैन बसेरा में वितरित किये गये। वी केयर फाउंडेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा किए जाते रहे हैं, फाउंडेशन के संस्थापक विकास गोस्वामी
सीवान के सिसवन प्रखंड में घुरघाट गांव के ही रहने वाले हैं, उनकी यह संस्था दिल्ली समेत पूरे देश में अपने कई कार्यक्रमों को चलाकर लोगों की मदद किया करती है।
डा अरविंद आनंद ने बताया कि इस तरह के भोजन के पैकेट वितरित करने का कार्यक्रम अगले एक सप्ताह तक चलेगा। इस अवसर पर धर्मेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता , नवनीत कुमार, अभिषेक राज, नवनीत कुमार, बादल राज , आशुतोष कुमार सिंह, आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढ़े
सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत
संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।
कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं