वी केयर फाउंडेशन  ने सीवान शहर में दूसरे दिन भी जरुरतमंदों में बांटा भोजन का पैकेट”

वी केयर फाउंडेशन  ने सीवान शहर में दूसरे दिन भी जरुरतमंदों में बांटा भोजन का पैकेट”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

वी केयर फाउंडेशन की ओर से भोजन समर्पण अभियान के दूसरे दिन सिवान के अंतरराजयिय बस स्टैंड ललित बस स्टैंड के नजदीक रेन बसेरा और उसके सटे मुख्य सड़क पर आने जाने वाले रिक्शा चालकों ब तथा सिवान मुफ्फसिल थाना के संज्ञान में उनके सहयोग से श्रीनगर मोड पर रिक्शा चालकों के लिए बनी रेन बसेरा में दर्जनों से ऊपर लोगों को भोजन समर्पित किया गया!
डॉ अरविंद आनंद ने बताया कि आज के खाने मे बिरयानी एवं रायता मुख्य रूप से था l मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय जरूरतमंदों को भोजन लेने के लिए प्रोत्साहित किया और इस कार्य को सराहा साथ-साथ यह कहा भी कि इस महामारी में आपकी संस्था विशेष रूप से यह नेक कार्य कर

रही है जो बहुत ही सराहनीय है इस अवसर पर गोपालगंज मोड़ पर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को भी भोजन समर्पित किया गया। आज 300 से ऊपर खाने का पैकेट बांटा गया। मौके पर अलग अलग संगठन से समाज सेवी अभिषेक कुमार(मानवाधिकार आयोग बिहार ) विकास कुमार (मानवाधिकार आयोग) अनमोल कुमार (सोसायटी हेल्पर ग्रुप), बादल (यूनिटी क्लब) शंभू सोनी (गायक)धर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार ने अपना सेवा प्रदान किया।

 

यह भी पढ़े

अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र

मोबाइल की लत ने साल भर की बच्‍ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्‍नी  हो गई विधवा

डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम

हत्‍या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्‍पु यादव  की हुई गिरफ्तारी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!