गलती से इधर से उधर चले गये थे, अब साथ रहेंगे- नीतीश कुमार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने इधर-उधर की चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. कलेक्ट्रेट में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गये थे, अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे’. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रही इधर-उधर की अटकलों पर विराम लग गया है.
सीएम ने कहा कि प्रायः हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें आती थीं. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है. हर क्षेत्र में विकास के काम किये जा रहे हैं. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है. हमलोग मिलकर लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम ने कहा कि बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले छह घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर पांच घंटे किया गया है. इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि वर्ष 2020 तक हमलोगों ने आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर दी थी. उसके बाद हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. अब तक नौ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गयी है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है.
2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी
वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है. हमलोगों ने बिहार में जाति आधारित गणना करायी, जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सके.
सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज में लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से 72 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 61 योजनाओं का उद्घाटन 71.69 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जबकि 11 योजनाओं का शिलान्यास 67.33 करोड़ रुपये की लागत से किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज (शनिवार) को गोपालगंज को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान सीएम गोपालगंज में गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भी समीक्षा किया. मुख्यमंत्री ने गोपालगंज को 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दिया है. वे 61 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का उद्घाटन किया.
कोहरा-धुंध के कारण हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द करते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आज गोपालगंज पहुंचे. सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गोपालगंज में सीएम आज 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उन्होंने उद्घाटन किया.
वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन किया. इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. सीएम ने आज कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया. जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन हुआ.
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन हुआ. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.
सीएम 67.33 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आइटीआइ के परिसर से मुख्यमंत्री जिलेभर की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिस पर 67 करोड़ 33 लाख की राशि खर्च की जानी है. इसमें बैकुंठपुर प्रखंड के बंधौली से सत्तर घाट को जोड़ने वाली भाया बहरामपुर- पकहां के 5.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण तथा मजबूती कार्य पर 27 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे. जिले के अलग-अलग स्कूलों में बनने वाले 108 कमरों के निर्माण के लिए शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया. इसमें 12 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होंगे. योजना के तहत सदर प्रखंड, हथुआ, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी, कुचायकोट तथा थावे प्रखंड के स्कूलों में इन कमरों का निर्माण होगा.
वीएम इंटर कॉलेज के पास खेल भवन का हुआ शिलान्यास
शहर के वीएम इंटर कॉलेज के समीप 10 करोड़ की राशि से बनने वाले खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया. इसके अलावे कटेया प्रखंड के रेपुरा में 200 मीटर ट्रैकयुक्त फुटबॉल स्टेडियम का भी निर्माण होगा. सासामुसा- मिश्रौली रोड में दाहा नदी पर 6 करोड़ 96 लाख की लागत से बन रहे पुल तथा अलग जगहों पर करोड़ों की राशि से नल जल योजना के कार्य का भी शिलान्यास किया गया.
और खराब मौसम के कारण बदल गया शेडयूल
सीएम का प्रगति यात्रा का शेड्यूल खराब मौसम के कारण बदल गया. जिसके कारण हेलीकॉप्टर के बादले सीएम को सड़क मार्ग से गोपालगंज आना पड़ा. खराब मौसम के कारण 10.45 के बदले 11. 30 बजे आइटीआइ में पहुंचे. कार्यक्रम को प्रशासन के तरफ से शॉट करना पड़ा. पूरा कार्यक्रम सड़क मार्ग से ही करना पड़ा. पहले शेड्यूल था कि आइटीआइ के पास बने हेलिपैड पर पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से मीरगंज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से गोपालगंज आएंगे. लेकिन बंजारी में निर्माणाधीन पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से लौटेंगे.
- यह भी पढ़े……….
- सीएम नीतीश कुमार ने आईटीआई कॉलेज का किया उदघाटन
- बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 300 प्रजाति के पक्षियों का घर है
- बिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षण