हम लोगों को संविधान के अनुसार कार्य करने चाहिए: आशुतोष प्रशांत
हैदरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। हैदरगढ़ न्यायालय परिसर में सिविल जज जू0डि0 कोर्ट संख्या-24, हैदरगढ़, बाराबंकी आशुतोष प्रशांत शुक्ला के द्वारा हैदरगढ़ न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर मौजूद लोगों को सुनाया गया तथा संविधान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा भी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ न्यायालय परिसर में में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार वर्मा पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी ने भी अपने विचार रखें तथा उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि संविधान के सम्मान के लिए हम लोगों को संविधान में बताये गये कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, दीपक जैन, ओम प्रकाश चौहान, आशीष मिश्रा, अमरेन्द्र वर्मा, विश्वनाथ मिश्रा, उमाकांत द्विवेदी, अंशुमान सिंह, बाल्मीकि मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, मुरलीधर द्विवेदी सहित सैकड़ों अधविक्ता तथा राकेश तिवारी नाजिर, नंद कुमार बाजपेई पेशकार, दिनेश कुमार, अमित यादव, लिपिक आदि मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
भगवानपुर हाट में सोलह काउंटर पर आज होगा मदान सामग्री का वितरण
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर