वाराणसी को बनाएंगे देश में सर्वाधिक मतदान वाला क्षेत्र व्यापारी सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित व्यापार महाकुंभ वाराणसी पड़ाडकर भवन में संपन्न हुआ। व्यापारी महाकुंभ वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला को अंग वस्त्र बड़ी माला प्रतिक चिन्ह आदि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत। माननीय अनुप शुक्ला ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है संगठन मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रहा है इसी कड़ी में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में देश को सर्वाधिक मतदाता वाला क्षेत्र बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की प्रमुख मांग है की जिसको सरकार को गंभीरता से लेना होगा। व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन, ऑनलाइन स्लीपिंग से प्रतिस्पर्धा हेतु पैकेज, मंडी शुल्क की समाप्ति, व्यापारी बीमा 2 गुना, जीएसटी दो स्लैब में लाना, सिंगल विंडो सिस्टम, एफडीआई के लिए नए कानून जिससे लघु मध्यम उद्योग को गति मिल सके, अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बंद हो, छोटे मध्य व्यापारियों को आयकर में छूट आदि मांगों को पूर्ण करने हेतु संगठन व्यापारी महाकुंभ आयोजित कर रहा है। आशा है कि सरकार व्यापारियों के हितों में निर्णय लेकर उनके हितों की सुरक्षा करेगी। समझ में बदरुद्दीन अहमद राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में राजेश केसरी नगर अध्यक्ष के संचालन में किया गया।
प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष किशन जयसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, युवा प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर यादव, वाराणसी जिला अध्यक्ष आनंद पांडे, प्रदेश महासचिव मनीष जैन, आशुतोष दुबे, राजेश उपाध्याय युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, वाराणसी नगर अध्यक्ष रश्मि जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष मानिकचंद पांडे, युवा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश जयसवाल लालू, वाराणसी जिला प्रभारी पंडित विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा, संरक्षक महेश महेश्वरी साजिद हसन, प्रदेश सचिव राणा केसरवानी, पूर्व युवा अध्यक्ष इमरान खान, सोनू केसरी, कृतेश चतुर्वेदी आदि लोगों ने बढ़-कर के हिस्सा लिया।