विशेष कक्षा में हो रही है कमजोर बच्चों की पढ़ाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अब सरकारी स्कूलों के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए सरकार मिशन दक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत जिले के बड़हरिया प्रखंड के करीब 180 स्कूलों के कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं संचालित हो रही हैं।इसके तहत शिक्षकों को पांच बजे तक स्कूल में रहना पड़ रहा है। स्कूलों के नये टाइम टेबल के अनुसार तीन बजे तक चलने वाली कक्षाएं साढ़े तीन बजे तक चल रही हैं।अब शिक्षक छह कक्षाएं पढ़ा रहे हैं। वहीं साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक तीन से आठ कक्षा के कमजोर बच्चों को भाषा और बुनियादी गणित की पढ़ाई चल रही है। सरकार की मान्यता है कि इस पहल से ये बच्चे अन्य बच्चों से पढ़ाई में समतुल्य हो सकेंगे।
लेकिन सर्दी का मौसम में विशेष कक्षाओं के संचालन में परेशानियां भी हो रही हैं। जल्दी शाम होने और कुहासा के कारण बच्चों को घर पहुंचने परेशानी हो रही है। वहीं शादी-विवाह का मौसम के चलते बच्चों की उपस्थिति पर फर्क आया है। कुछ चिह्नित बच्चे स्कूल आने में कतराने भी लगे हैं। वहीं रबी की बुआई और सिंचाई के मौसम भी चल रहा है।ऐसे में ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में छात्र -छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित हुई है। दरअसल सरकारी स्कूलों के कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष कक्षा लगाकर कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों के समकक्ष करने के मिशन के तहत ये विशेष कक्षाएं संचालित हो रही हैं। यह कक्षाएं एक दिसंबर से रोजाना संचालित हो रही है। यह विशेष कक्षाएं विद्यालय में गतिविधि समाप्त होने के बाद अथवा भोजनावकाश के बाद लगायी जा रही है।
वहीं इसके तहत प्रत्येक शिक्षक को अधिकतम पांच बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी की गयी है।
बताया तो यह भी जाता है कि अगले साल अप्रैल में इन बच्चों की जिला स्तर पर एक परीक्षा ली जाएगी, अगर बच्चे पास नहीं हो पाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की होगी। विभाग द्वारा कमजोर बच्चों की श्रेणी में उन बच्चों को रखा गया है जो जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं, उसके स्तर से कम ज्ञान या समझ रखते हैं।बहरहाल, कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
यह भी पढ़े
हत्या मामले में फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें कितना पुराना है मामला
देखने में कलम लेकिन जानलेवा, बिहार में मिला पेन पिस्टल का जखीरा, जानें कैसे होता है ऑपरेट
भाजपा आलाकमान नामों के घोषणा में सबको चौंका देती है,कैसे?
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए,कैसे?
डॉ सुमित ने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास कर बढ़ाया स्वजनों का नाम
अयोध्या श्रीराम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल
जानिए राम मंदिर का कौन होगा मुख्य पुजारी, जो अयोध्या में करेगा रामलला की पूजा