बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. रविवार की रात्रि व सोमवार की सुबह बूंदाबांदी हुई. आसमान में घने बादल छाए रहे. इससे ठंड में और इजाफा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस सप्ताह बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. कोहरा तो नहीं पड़ा लेकिन दिन भर धुंध सी छाई रही. सुबह से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रहीं हैं, लेकिन बाद में हवा की रफ्तार कुछ कम हुई. बढ़ती सर्दी के चलते लोग भारी भरकम गर्म कपड़े पहन कर निकले. मौसम की जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार की देर रात्रि से हो रही हल्की बूंदाबूंदी के कारण शहर की हालत नारकीय हो गई है.कई जगहों पर फैली गंदगी व बजबजाती सड़क के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है. आवश्यक कार्यों से निकल रहे लोगों को कीचड़ के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है.
कारण बार-बार हल्की बारिश के बाद स्थिति नारकीय हो जाती है. लोगों को पैदल चलना दूभर हो जाता है. हालांकि अब मार्ग के कुछ दुकानदार खुद ईंट व मिट्टी गिराकर दुकान के समीप रास्ते को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे दिखे. सड़क के कीचड़मय होने के कारण लोग घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री और न्यूनतम में 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर के मौसम में अगले 24 घंटे के दौरान ठंड में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बारिश और बादल छाये रहने की भी संभावना है. जारी आंकड़ों के मुताबिक अगले दो दिनों के बाद मौसम साफ हो सकता है.
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। पटना समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार को गरज के साथ हल्की बारिश व वज्रपात की आशंका जताई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले दो-तीन दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं।
इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। हालांकि आसमान साफ होते ही न्यूनतम पारा एक बार फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। रविवार को पटना का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। 19 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और 11 शहरों का अधिकतम पारा गिरा।
इन जिलों मेहल्की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया व नवादा में गरज के साथ हल्की बारिश व वज्रपात और का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में रविवार की शाम से ही आसमान में बादल छाने लगे। वहीं देर शाम होते-होते राजधानी सहित वाल्मीकि नगर व जीरादेई में हल्की बारिश हुई।
वहीं सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान सहित कई शहरों में बूंदाबांदी हुई। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा था। पटना में शाम के समय कार्यलय से घर जाने के दौरान अचानक बारिश होने से लोग इधर-उधर भागने लगे। विभाग के अनुसार रविवार को पटना का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। 19 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और 11 शहरों का पारा गिरा।
वहीं पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 8 शहरों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। पटना का अधिकतम पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस चढ़ा और न्यूनतम 1.9 डिग्री सेल्सियस गिरा। न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- यह भी पढ़े…………..
- झारखंड सरकार के पक्ष में पड़े 47 वोट
- पैगाम-ए-मोहब्बत है’, पैगाम देश है: धार्मिक नेता
- सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार