सिधवलिया में दिखा सप्ताहिक लॉक डाउन
दवा,दूध एवं आपातकालीन वस्तुओं के दुकानों को छोड़ सभी दुकानें रही बंद।
आदेश का पालन कराने में स्थानीय प्रशासन भी दिखा सख्त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे कोविड 19 के असर को रोकथाम के लिये स्थानीय जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों का असर प्रखंड क्षेत्रों के सभी हाट, बाजारों में देखने को मिला।सभी बाजारों सिधवलिया, महम्मदपुर, झाझवा,बरहिमा सहित सभी जगहों पर फल एवं सब्जी की दुकानें जहां प्रातः 6 बजे से लेकर 11 बजे तक खुली वहीं दवा,दूध एवं अन्य आपातकालीन वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकाने दिन भर बन्द रही।गांव एवं बाजार की सड़कें भी सुनसान दिखीं।वही सभी दुकानों को बंद कराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सख्त नजर आये।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने हर शनिवार एवं रविवार को जिले के हर हाट, बाजारों को बंद रखने के गाइडलाइन जारी किया है ।
मंगोलपुर गांव के युवक की कोरोना से मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । प्रखंड क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के एक युवक की कोरोना से मौत दिल्ली में शुक्रवार की रात हो गयी।युवक दिल्ली में ही एक फाइव स्टार होटल में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था।ज्ञात हो कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के स्वर्गीय रमन सिंह उर्फ बच्चा सिंह का छोटा पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ मनन सिंह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर दिल्ली के ही एक फाइव स्टार होटल में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।दो दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हो गई और उनको सांस लेने में तकलीफ़ हुई तो परिजनों द्वारा संतोष हॉस्पिटल फरीदाबाद में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान ऑक्सीजन के कमी के कारण उनकी मौत शुक्रवार की देर रात मैं हो गयी।मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मनन दिल्ली में अपनी पत्नी मधु सिंह,6वर्षीय पुत्र प्रियांशु एवं एक तीन वर्ष की पुत्री राधा के साथ दिल्ली में रहकर एक फाइव स्टार होटल में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्य करता था।ज्ञात हो कि मृत युवक बुधसी पंचायत की मुखिया रंजू देवी का देवर था।
नौ लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के उर्मिला देवी द्वारा उसी गांव के 9 व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल करने,मंगल सूत्र छिनने एवं उनकी जमीन जबरन दखल कर लेने का आरोप लगा सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प्राथमिकी में रामचंद्र यादव,मुनर यादव,जितेन्द्र यादव,मिंटू यादव,गेना यादव,देवलाल यादव,अंकित यादव,सुरेंद्र यादव,राहुल यादव पर मारपीट कर घायल करने,मंगल सूत्र छिनने एवं जबरन जमीन दखल करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत