सप्ताहिक संस्कृत सम्भाषण वर्ग प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ,विजयहाता में दिनांक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले ‘साप्ताहिक संस्कृत सम्भाषण वर्ग’ का विधिवत प्रारंभ हो गया। इसमें कक्षा षष्ठ से दशम तक के शताधिक भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ग में भैया-बहनों को
संस्कृत में संभाषण एवं वार्तालाप करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे न केवल संस्कृत के प्रति भैया-बहनों की रूचि बढ़ेगी, बल्कि भारतीय संस्कृति की रक्षा में इन सबों का सहयोग होगा। संस्कृत आचार्य मनोज पाठक ने इस संस्कृत सम्भाषण वर्ग का उद्घाटन किया । प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने इस वर्ग की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर अन्य संस्कृत आचार्य सरोज कुमार मिश्र, शंभू नाथ तिवारी तथा अनीता आचार्य सक्रियतापूर्वक उपस्थित एवं कार्यरत रहे। संस्कृत के सभी आचार्यों ने इस वर्ग की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में माननीय
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भैया-बहनों को विभिन्न भाषाओं की संभाषण कला में निपुण बनाने के आग्रह को साकार करने के प्रयास के रूप में बताया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।
यह भी पढ़े
दुबई में सीवान के लाल डाक्टर अभिमन्नयु द प्राइड ऑफ होमियोपैथी सम्मान से हुए सम्मानित
बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला
सिधवलिया की खबरें : अधिकारियों की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र की जांच
मशरक की खबरें : सिसई में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल