सीवान और पटना होकर रांची के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन एक नवम्बर से गोरखपुर से
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
◾18629 व गोरखपुर-रांची-गोरखपुर 18630 साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन रांची से 01 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवम्बर से प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा।
◾वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.50 बजे रांची से प्रस्थान कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुंचेगी।
◾वापसी यात्रा में 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 नवम्बर से प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी।
◾ इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें
20 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
ड्यूटी से गायब 7 दारोगा निलंबित, 1 सिपाही बर्खास्त, दिवाली से पहले बड़ा एक्शन
20 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
सारण की खबरें : पुलिस ने विशेष अभियान चला 66 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन