सिधवलिया प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
कोरोना खंड के समय स्वस्थ व्यवस्था सुदृढ़ नहीं थी l अपने देश के अलावा चाइना सहित अन्य देशों की स्वस्थ व्यवस्था बेहद सुदृढ़ होने के वावजूद भी वहा की मुर्त्यु दर काफ़ी अधिक रहा और अपने देश का मिर्त्यु दर काफ़ी कम था l इसका मुख्य कारण था कि अपने देश के जितने स्वस्थ कर्मी पुरे तत्पर्ता के साथ अपने प्राणों कि आहुति देकर इस महामारी से लड़ा जिसका प्रणाम यह हुआ कि अपना देश स्वस्थ व्यवस्था में काफ़ी मजबूत हो गया l
उक्त बातें प्रखंड के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र सिधवलिया के प्रांगण में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में एम. एल. सी. आदित्य नारायण पाण्डेय ने कही l उन्होंने कहा कि हमारे देश में मजबूती का कारण था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोन्टाइन, लॉकडाउन लगाकर सबको सुरक्षित रखा जिसका अनुकरण छोटे -बड़े देश ने भी किया और सहयोग दिया l
उन्होंने स्वस्थ कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने भारत के डूबते हुए सूर्य को बचा लिया आपही कि देंन है कि भारत में वैक्सीन का निर्माण हुआ और सौ करोड़ लोगों को निर्धारित समय से पहले ही टीकाकरण कर दिया गया l अब हमारे देश के स्वस्थ कर्मी और मीडिया कर्मी काफ़ी मजबूत हो चुके है इसकी देन केवल केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है उन्होंने सैकड़ो स्वस्थ कर्मी, मीडिया कर्मी एवं कोरोना योद्धाओ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l
मौक़े पर डॉ. मनवर आलम, डॉ. लाल मोहम्मद, रंजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार, डॉ. रतनदीप तिवारी, अजमल हक, भाजपा नेताओं में संजय सिंह, गोल्डेन सिंह, प्रदीप पाण्डेय, जलेश्वर सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे,ए. एन. एम., आशा कार्यकर्त्ता, आंगनवारी कार्यकर्त्ता, मीडिया कर्मी, स्वस्थ कर्मी उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
किन्नर समाज के लोगों के लिए सरकारी चिकित्सालय में दो बेड आरक्षित किया जाए
दबंगों ने 8 माह की गर्भवती दलित महिला को जमकर पीटा कारवाही सिफ़र
बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
सीवान में डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर गहने समेत आठ लाख की संपति लूटी