35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चौथे दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने बनाया दबदबा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 के चौथे दिन अब तक अंडर-19 बालकों, अंडर-14 बालिकाओं, अंडर – 17 बालकों के मुकाबले हुए हैं, जिसमें अब तक की जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने सबको पीछे छोड़ते हुए 12 स्वर्ण, 12 रजत तथा 12 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है, जबकि 10 स्वर्ण, 4 रजत एवं 4 कांस्य पदकों के साथ दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे
स्थान पर और 7 स्वर्ण, 6 रजत तथा 9 कांस्य पदकों के साथ पूर्व उत्तर प्रदेश क्षेत्र तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अपनी-अपनी पदक तालिका में सुधार के लिए सभी क्षेत्रों की टीमें निरंतर संघर्षरत हैं और तालिका में लगातार परिवर्तन हो रहा है। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम – इन तीनों आयुवर्गों में बालक एवं बालिका प्रतिभागी अलग-अलग स्पर्द्धा करते हैं। इनमें स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एसजीएफआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सीधे-सीधे क्वालिफाई कर जाते हैं। इसलिए खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने की होड़ लगी रहती है।
इस आयोजन एवं इन राष्ट्रीय खेलों तथा व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी एवं निर्देशन के लिए लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, प्रांतीय खेलकूद मार्गदर्शक एवं बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा महावीरी शिशु मंदिर, मख्दुमसराय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह , उपप्राचार्य आशुतोश कुमार का कोर ग्रुप विद्यालय परिसर में निगरानी एवं सहयोग हेतु लगातार बना हुआ हैं। साथ ही महावीरी विजयहाता विद्यालय के सारे आचार्य बंधु-भगिनी तथा सेवक-सेविकाएँ सभी व्यवस्थाएँ बनाए रखने में अहर्निश लगे हुए हैं, ताकि किसी भी प्रतिभागी भैया-बहन तथा संरक्षक आचार्य बंधु-भगिनी को तनिक भी असुविधा नहीं हो।
सायंकाल हुए रंगमंचीय कार्यक्रम की हर ओर चर्चा एवं सराहना
सीवान 04 अक्तूबर
महावीरी विजयहाता में चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 के प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों पर आधारित एक बेहद शानदार रंगमंचीय कार्यक्रम संध्या सात बजे से डेढ़ घंटे के बीच प्रस्तुत किया गया। लघु नाटक के द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद की इसकी रचना आदि में महती भूमिका रही।
इस कार्यक्रम में महावीरी विजयहाता के भैया-बहनों तथा संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र, सुश्री सुमन कुमारी तथा एंकर के रूप में कुमारी सौम्या एवं कुमारी मोलिका की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण में स्थित मंच पर प्रदर्शित किया गया। इसी कार्यक्रम में महावीरी बालिका विद्या मंदिर की बहनों तथा संस्कार केंद्र के नन्हें मुन्ने भैया-बहनों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरीं। महावीरी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अन्य पदाधिकारियों के अलावा संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, समिति सदस्य डॉ राकेश कुमार, सुभाष सिंह, प्राचार्या सिमी कुमारी, प्राचार्या सुमन कुमारी आदि विशेष रूप से शामिल हुए। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि सभी प्रतिभागियों एवं संरक्षक आचार्य तथा अनेक अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का न केवल भरपूर आनंद लिया, बल्कि मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा भी की।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या; घर में अकेली थी, अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर हमला मामले में लाइनर गिरफ्तार
चोरी के बाइक में दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल
सिधवलिया की खबरें : जिला स्थापना दिवस पर मंत्री ने शेर पंचायत के मुखिया बीरेंद्र कुमार