अलग-अलग किसेस और उनके मतलब?

अलग-अलग किसेस और उनके मतलब?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कहीं आप भी उनमें से तो नहीं हैं जिन्हें लगता है कि Kiss करना कौन सा मुश्किल काम है, आसान और एक ही तरीका तो है. आपको बता दें कि किस करने के भी अलग-अलग और हटके स्टाइल होते हैं जिनसे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. असल में आप दोनों ही इसका आनंद साथ उठा सकते हैं. साथ ही, हर Kiss हर किसी के लिए नहीं होता और इनके मतलब भी अलग होते हैं तो आपको पहले ही सोच लेना चाहिए कि आप जिसे भी किस कर रहे हैं और जिस तरह का Kiss कर रहे हैं उसका मतलब क्या है.

jhls1lpo

अलग-अलग kisses और उनके मतलब | 

हाथ पर किस (Kiss on hands)

यूरोप से इस kiss की शुरुआत हई है जहां राजा सम्मान और तारीफ में लड़की के हाथों पर किस किया करते थे. इस kiss का यह मतलब भी होता है कि आप इस लड़की के साथ रिलेशनशिप शुरू करना चाहते हैं.

माथे पर किस (Forehead kiss)

यह kiss उस व्यक्ति को किया जाता है जिसकी आप फिक्र और चिंता करते हैं. इससे यह भी पता चलता है कि आप इस व्यक्ति की सराहना भी करते हैं.

गालों पर किस (Kiss on cheeks)

यह आप दोनों के बीच लगाव और आपसी जुड़ाव को दर्शाने वाला kiss है. आप अपने पार्टनर को इस kiss से अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं.

हल्का किस (Peck Kiss)

इसे आप हल्का या Peck kiss कह सकते हैं. इसमें आपको होंठो पर हल्के से किस करना होता है बिलकुल वैसे ही जैसे कोरियन सीरीज में किया जाता है. बस ध्यान रहे कि आपके होंठ भी बेहद सॉफ्ट हों. यह किस बिना किसी दोराय उसे किया जाता है जिससे आप प्यार करते हैं.

c67euuho

फ्रेंच किस (French Kiss)

फिल्मों में देखकर इसे तो आप जान ही गए होंगे. परफेक्ट फ्रेंच किस करना आसान बात नहीं है. होंठो की सही मूवमेंट का ध्यान रखना होता है. इस kiss का साफ मतलब है कि आप दोनों एकदूसरे के होना चाहते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!