Black और White Fungus के क्या है लक्षण, कारण व उपाय?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना के दूसरे लहर के बीच ब्लैक फंगस ने लोगों को और डरा दिया अब कुछ राज्यों में व्हाइट फंगस का मामला भी सामने आया है. बिहार में इसके चार मामले मिले है. ऐसे में आइये जानते हैं कितना खतरनाक है ये फंगस, कैसे रहें सतर्क और क्या है इसके लक्षण व उपचार…
विशेषज्ञों कि मानें तो ब्लैक फंगस व्हाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक है. वहीं, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. हिमांशु कुमार बताते हैं कि सफेद और काले दोनों फंगस अपनी-अपनी जगह खतरनाक है. ये वातावरण में मौजूद ‘म्यूकोर्माइसेट्स’ नामक जीव से होते है.
एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता व्हाइट फंगस
हालांकि, अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह संक्रामक रोग नहीं है अर्थात एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता. लेकिन, जिसे होता है वे उनके महत्वपूर्ण अंगों में फैल कर गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है.
कमजोर इन्युनिटी वालों के लिए खतरनाक
डॉ. हिमांशु की मानें तो इस फंगस से सबसे ज्यादा खतरा वैसे लोगों को है जिनकी इन्युनिटी पहले से बहुत कमजोर है या कोविड जैसे रोगों के बाद कमजोर हुई है.
लगातार स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने वाले मरीजों का खतरा
खासकर डायबिटीज, कैंसर व अन्य ऐसे रोग मरीज जिन्हें लगातार स्टेरॉयड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्हें भी इस फंगस के पीड़ित होना पड़ सकता है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया छपी रिपोर्ट के मुताबिक इससे महिलाओं और बच्चों को भी खतरा हो सकता है.
गंदे सतहों के संपर्क में रहना खतरनाक
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ब्लैक फंगस की तरह व्हाइट फंगस भी किसी व्यक्ति में गंदे सतहों के संपर्क में आने से फैल सकता है.
लंबे समय से ऑक्सीजन पर रह रहें मरीजों को खतरा
उन्होंने यह भी बताया कि जो रोगी लंबे समय तक ऑक्सीजन पर है या अनफ़िल्टर्ड ऑक्सीजन सिलिंडर का उपयोग कर रहे हैं. उन्हें भी इसका खतरा हो सकता है. यही कारण है कि स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
व्हाइट फंगस के लक्षण
डॉक्टर की मानें तो व्हाइट और ब्लैक फंगस के लक्षण करीब-करीब एक ही हो सकते है. इस दौरान मरीज को निम्नलिखत समस्याएं हो सकती है…
- श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती है
- इससे छाती का भारीपन या सीने में दर्द,
- लगातार खांसी
- सांस फूलना
- सूजन होना
- नाक बहना
- लगातार असहनिय सिरदर्द रहना
व्हाइट फंगस का उपचार
- कई रिपोर्टों से पता चला है कि व्हाइट फंगस का इलाज एंटिफंगल दवा से संभव है.
- इसके अलावा आप ताजा फल खाएं
- घरों में रौशनी आने दें
- गंदे सतह को छूने के हाथ-पैर जरूर धोएं
- फ्रीज या डिब्बा बंद चीजों का सेवन ज्यादा करने से बचें.
- ये भी पढ़े….
- जामो बाजार में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सीओ के नेतृत्व में हुई बैठक,निकला समाधान
- गोरेयाकोठी विधायक ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवता का किया जांच
- भाजयुमो नेता ने जरुरतमंदों में बांटे मास्क व सेनेटाइजर
- पहलवान सागर की हत्या से पहले किन-किन विवादों में आया सुशील कुमार का नाम.