क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई

क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

एशिया कप 2022 के सुपर चार मुकाबले में को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला गजब का रोमांचक रहा जिसमें बाबर आजम की टीम को एक विकेट से जीत मिली। यही नहीं इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने जेंटलमैन गेम क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और फरीद मलिक मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए।

इस घटना को पूरी दुनिया ने टीवी पर देखा जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा था कि आसिफ अली ने फरीद मलिक को मारने के लिए बल्ला दिखाया साथ ही एक पंच भी लगा दिया जब अली को आउट करने के बाद मलिक जश्न मना रहे थे। इस बीच दूसरे खिलाड़ी उनके बीच आ गए और उन्हें वहां से हटाया। इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टानिकजई ने आसिफ अली के इस व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को बाकी टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए।

शफीक स्टैनिकजई ने लिखा कि आसिफ अली ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी और उन्हें बाकी टूर्नामेंट के लिए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। विकेट लेने के बाद किसी भी गेंदबाज को जश्न मनाने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए फिजिकल होना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है।

आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी और फाइनल में पहुंचाया था। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को एक विकेट से मात दी। एशिया कप के सुपर 4 स्‍टेज का यह बड़ा अहम मैच था। अगर अफगानिस्‍तान जीत जाता तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें जिंदा रह सकती थीं। बहरहाल ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, मैच खत्‍म होते-होते अफगान और पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स लड़ बैठे। स्‍टेडियम में ही फैन्‍स का कुर्सी तोड़ना शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्‍टेडियम के बाहर पाकिस्‍तानी फैन्‍स ने अफगान फैन्‍स पर हमला किया। जवाब में अफगानी फैन्‍स ने पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स को खूब पीटा। सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैन्‍स की मारपीट के वीडियो वायरल हैं।

फरीद से भिड़ गए थे आसिफ
इस मैच में दूसरी पारी का 19वां ओवर अफगानिस्तान के फरीद कर रहे थे। पाकिस्तान के आसिफ अली ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली दृगेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फरीद ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और कुछ शब्द भी कहे। जवाब में आसिफ ने भी कुछ कहा और मामला इतना बढ़ गया की आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तान लिया। अंत में अंपायर बीच-बचाव के लिए आए और मामला शांत हुआ।

इसके बाद 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम जो हारा मैच जिता दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 131 रन बनाकर चार गेंद रहते मुकाबला जीत लिया।

मैच खत्म होने के बाद भिड़े दर्शक
पाकिस्तान की जीत के बाद टीम के समर्थकों ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। अफगानिस्तान के कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद विवाद बढ़ता गया और सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि अफगानी समर्थकों ने शारजाह की गलियों में पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान से नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर के अनुसार, पाकिस्तान की दशकों पुरानी “रणनीतिक नीति” और “अफगानिस्तान में हस्तक्षेपवादी दुस्साहस” के चलते अफगानिस्तान के लोग पाकिस्तान से नाराज हैं। डावर ने कहा कि अफगानिस्तान समर्थकों को “नस्लवादी गाली” देने के लिए एक क्रिकेट मैच का बहाना बनाना “बेशर्मी” है।

डावर ने ट्वीट किया, “अफगानों के खिलाफ नस्लवादी गाली देने के बहाने के रूप में क्रिकेट मैच का इस्तेमाल करना सबसे बड़ी बेशर्मी है। पाकिस्तान की दशकों पुरानी रणनीतिक गहराई नीति और अफगानिस्तान में हस्तक्षेप करने वाले दुस्साहस के कारण अफगानों को पाकिस्तान के साथ समस्या है। अफगानों को गाली देने से पहले आत्मनिरीक्षण करें।” डावर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष भी हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के बीच मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुट में बंट गए हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने घटना के वीडियो शेयर कर शारजाह पुलिस से जांच और उन लोगों की पहचान करने की मांग की है, जो वीडियो में पाकिस्तानी फैंस को पीटते हुए दिख रहे हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!