खच्चर वाले ने ऐसा क्या बोला, जिसे सुन डर गईं मॉडल एकता तिवारी
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने के साथ कुछ बहन बेटियों से बदसूलकी करने मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की बेटी और मॉडल एकता तिवारी के साथ खच्चर वाले ने दुर्व्यवहार किया, उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग कुरान क्यों नहीं पढ़ते हो,एकता के भाई ने रुद्राक्ष पहना था, उससे भी बदसलूकी की।एकता ने इस घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है।एकता को शक है कि खच्चर वाला भी किसी आतंकी गिरोह से संबंधित हो सकता है।
एकता तिवारी का कहना है कि वह छोटा सा फोन रखा था और बार बार निकालता और किसी से बात करने के बाद उसे जूते में छिपा लेता था।इस खच्चर वाले को फोन पर बात करते सुना था,इसमें वह किसी से कह रहा था कि बंदूकें भेजवा दी है,फिर उसने कहा कि ब्रेक फेल नहीं हो पाया,यह सुनकर वह और उसके परिवार के लोग डर गए थे।
बता दें कि अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने पहुंची एकता तिवारी ने शक होने पर उस खच्चर वाले की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली है।
एकता राजस्थान के जयपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रेमनगर दौसा ब्रांच में वर्ष 2016- 20 तक ब्रांच मैनेजर रह चुकी हैं।साल 2020 में जॉब छोड़ने के बाद एकता 2023 में जौनपुर के मौर्या मार्केट में रहने लगी। एकता के पति प्रशांत तिवारी जल निगम में जल जीवन मिशन के सीनियर इंजीनियर हैं।
एकता तिवारी मॉडलिंग की वजह से साल 2024 में टेलीविजन का दादा साहब फाल्के अवार्ड जीत चुकी हैं।एकता इस घटना से बेहद दुखी हैं।जौनपुर से 13 अप्रैल को एकता परिवार सहित वैष्णो देवी यात्रा पर निकली थी। 16 अप्रैल को एकता श्रीनगर पहुंचीं और यहां से सोनमर्ग, श्रीनगर घूमने निकल गईं। 20 अप्रैल को पहलगाम में खच्चर वाले की बात सुनकर ही उन्हें अनहोनी की आशंका हो गई थी और वह परिवार सहित वापस लौट आई हैं।
यह भी पढ़े
पहलगाम आतंकी हमला:जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, पांच हजार यात्रियों ने रद्द कराया टिकट
गजब: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के करीबी संतोष राजभर हुए जिला बदर,प्रशासन ने लिया एक्शन
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग
श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ
नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण
धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?