स्वतंत्रता के 75 वर्ष की लंबी समयावधि में क्या बदलाव हुए है?

स्वतंत्रता के 75 वर्ष की लंबी समयावधि में क्या बदलाव हुए है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत बहुसांस्कृतिक देश है। पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक विविधता की बयार बहती है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष की लंबी समयावधि में संस्कृति के क्षेत्र में कई अहम बदलाव हुए हैं, जो हमारे स्वावलंबन के साक्षी हैं। मनोरंजन के क्षेत्र में बालीवुड वैश्विक हो चला है। ग्रामीण जीवनशैली पर शहरी छाप गहरी हो रही है।

स्टार्टअप से नई शुरुआत

  • भारत युवाओं का देश है। बीते सात वर्ष में युवाओं ने स्टार्टअप के रूप में एक नई रोजगार संस्कृति का शुभारंभ किया है
  • हमारा देश स्टार्टअप में विश्व में तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बना है। 634 से अधिक जिलों में 60,000 से अधिक स्टार्टअप हैं
  • भारत में स्टार्टअप 55 तरह के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े हैं। आइटी सेक्टर में 14, हेल्थकेयर में नौ, एजूकेशन में सात, खानपान व कृषि क्षेत्र में चार-चार प्रतिशत स्टार्टअप काम कर रहे हैं
  • हमारे देश में कुल 80 यूनिकार्न हैं जिसमें से पचास प्रतिशत से अधिक 2021 में ही बने। इनकी कुल वैल्यू 82 बिलियन डालर से अधिक है
  • इस नई रोजगार संस्कृति का ही नतीजा है कि देश में मौजूद यूनिकार्न का मूल्यांकन 260 बिलियन डालर से अधिक है। अिब वश्व के दस यूनिकार्न में से एक भारत में बनता है
  • स्टार्टअप की इस तेजी का कारण है भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल पेमेंट प्रणाली, स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और डिजिटल बिजनेस माडल का बढ़ता चलन
  • बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई देश के यूनिकार्न हब हैं, लेकिन स्टार्टअप की पटकथा छोटे-छोटे शहरों में भी लिखी जा रही है
  • अब स्टार्टअप गेमिंग, कंटेंट, डाटा प्रबंधन और एनालिटिक्स और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे नये क्षेत्रों में भी बन रहे हैं
  • जोमैटो, पेटीएम, नायका और पालिसीबाजार शेयर बाजार में आइपीओ भी लेकर आ चुके हैं।

jagran

टीवी की दुनिया में श्वेत-श्याम से लेकर वैश्विक छवि तक की यात्रा

  • भारत में फिल्में और टेलीविजन मनोरंजन का अहम साधन बन चुके हैं। 1982 नई दिल्ली एशियाई खेलों ने देश में श्वेत-श्याम टीवी को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। अब स्मार्ट टीवी पर सैकड़ों चैनल देखने की व्यवस्था है
  • ओवर द टाप (ओटीटी) मंचों ने मनोरंजन की संस्कृति को देश में एक नया माध्यम दिया है। विदेशी कंपनियों को भारत में बड़ा बाजार दिखा तो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम यहां आ पहुंचे
  • देशी ब्रांड भी पीछे नहीं रहे और आल्ट बालाजी, जीफाइव, मैक्स जैसी कंपनियां कंटेंट परोस रही हैं। लोग टीवी पर, मोबाइल पर देख रहे हैं

इंटरनेट संस्कृति

  • 15 अगस्त 1995 को देश में इंटरनेट की शुरुआत हुई और केवल 27 वर्ष में यह जीवनशैली का अभिन्न अंग बन गया है
  • धीरे-धीरे इंटरनेट कैफे बने और अब तो मोबाइल में ही इंटरनेट है

ग्रामीण जीवन में बदलाव

Leave a Reply

error: Content is protected !!