Breaking

रूस यूक्रेन जंग में ओलेना जेलेंस्‍का की क्या है भूमिका?

रूस यूक्रेन जंग में ओलेना जेलेंस्‍का की क्या है भूमिका?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्‍ट्रप‍ति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की पत्‍नी ओलेन जेलेंस्‍का भी सुर्खियों में रहीं। जंग के दौरान ओलेना जेलेंस्‍का ने कहा कि वह अपना देश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। उन्‍होंने अपने दोनों बच्‍चों साशा और सिरिल के साथ यूक्रेन में ही रुकने का फैसला किया है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूसी सेना उनके पति यानी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की तलाश में जुटी है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है। ऐसे में जेलेंस्‍का का यह बयान यूक्रेनियों को एक मजबूत संबंल प्रदान करता है। आइए हम आपको जेलेंस्‍का के कुछ अनछुए पहलूओं के बारे में बताते हैं। आखिर कौन है जेलेंस्‍का? उनका करियर और उनकी किन चीजों में दिलचस्‍पी है?

राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी देश छोड़ने के प्रस्‍ताव को किया खारिज

खास बात यह है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद जब यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की को देश छोड़ने का प्रस्‍ताव मिला तो उन्‍होंने इससे इन्‍कार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि मुझे हथियारों की जरूरत है न क‍ि परिवहन की। यह बात इसलिए खास है क्‍योंकि अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्‍जे के पहले ही राष्‍ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। उस वक्‍त अमेरिका समेत तमाम देशों ने उनके इस कदम की निंदा की थी।

ऐसे में जेलेंस्‍की ने दिखाया कि संकट के समय वह अपने देश के नागरिकों के साथ खड़े हैं। इसके बाद ही जेलेंस्‍का का बयान भी सामने आया। यह मामला तब चर्चा में आया जब जेलेंस्‍की ने यह आशंका जाहिर की थी कि अब रूसी सेना का अगला निशाना उनका परिवार होगा। इसके बाद दुनिया और यूक्रेन की निगाहें देश की प्रथम महिला की ओर गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से जेलेंस्‍का ने अपने ठिकाने के बारे में किसी से नहीं बताया।

सोशल मीडिया पर जेलेंस्‍का की अपील

यूक्रेन की प्रथम महिला नागरिक जेलेंस्‍का अपने प्रभाव का इस्‍तेमाल करते हुए सोशल मीडिया के जरिए देश हित के बारे में बात कर रही हैं। हाल में उन्होंने लिखा था कि आज न मैं रोऊंगी और न घबराऊंगी। उन्‍होंने आगे लिखा था कि मैं संयमित और आत्मविश्वासी रहूंगी। जेलेंस्‍का ने लिखा था कि मेरे बच्चे मेरी ओर देख रहे हैं। मैं उनके साथ रहूंगी। मैं अपने पति के साथ रहूंगी, आपके साथ रहूंगी। जेलेंस्‍का ने एक नए संदेश को दुनिया की अन्य प्रथम महिलाओं को साझा किया है। इसमें उन्‍होंने समझाया कि वे यूक्रेन के लिए क्या कर सकती हैं। उन्‍होंने कहा यूक्रेन संकट में हैं प्रथम महिलाएं दुनिया के सामने रूस के सच को बताए।

पहले प्रेम और फ‍िर हुआ विवाह

1- 44 वर्षीय यूक्रेन की प्रथम महिला के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फालोअर्स हैं। जेलेंस्‍का ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई छोड़कर कामेडी के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। जेलेंस्का की परिवरिश मध्य यूक्रेन में हुई। जेलेंस्‍की और जेलेंस्‍का दोनों कालेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे, जहां पर वह आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं और जेलेंस्‍की कानून की पढ़ाई कर रहे थे। बाद में दोनों ने कामेडी के अभिनय की पढ़ाई करने लगे। आठ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने वर्ष 2003 में विवाह कर लिया। जेलेंस्‍का की योजना राजनीति में शामिल होने की नहीं थी, लेकिन 2019 में उनके पति ने 73 फीसद वोट के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की और वह यूक्रेन के राष्ट्रपति बने।

2- जेलेंस्‍का की खास बात यह है कि वह अपने आपको लो प्रोफाइल रखती हैं। संकट के बीच मदद के लिए और देश के नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए वह सोशल नेटवर्क की ताकत को मजबूत कर रही हैं। इसी खूबियों के कारण वर्ष 2019 में फोकस पत्रिका ने उन्हें सौ सबसे प्रभावशाली यूक्रेनी लोगों में शामिल किया था। एक बार उन्‍होंने कहा था कि मैं पर्दे के पीछे रहना पसंद करती हूं। मेरे पति हमेशा आगे रहते हैं और मैं उनकी परछाई के पीछे सुखद महसूस करती हूं। मैं पार्टी की जान नहीं हूं, मुझे चुटकुले सुनाना पसंद नहीं है। ये मेरे चरित्र में नहीं है, लेकिन प्रचार के पक्ष में मैंने अपने लिए कारण ढूंढे। इनमें से एक मौका ये था कि मैंने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान दिलाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!