Breaking

AC-3 और AC-3 इकोनॉमी सीटों में क्या है अंतर, जानिए किस तरह की मिलती हैं सुविधाएं

AC-3 और AC-3 इकोनॉमी सीटों में क्या है अंतर, जानिए किस तरह की मिलती हैं सुविधाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क

भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है। भारतीय रेलवे भारत की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है। ट्रेन यात्रा (Train Travelling) के लिए भारतीयों की पहली पसंद भी है। एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराती हैं। आप अपनी जेब के मुताबिक रेलवे की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाओं का चयन कर सकते हैं। इसके लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं।

इन दिनों अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में आमतौर पर एसी 3 इकोनॉमी और एसी 3 टियर को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है। आइये आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

📌जानिए क्या है AC इकोनॉमी👉🏻
अगर आपके टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा ये कौन सा कोच है? वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी जैसी ही हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भले माना जा सकता है किन्तु इनमे भी सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।

AC इकोनॉमी क्लास थर्ड एसी की तरह ही कोच होते हैं। इसमें वही सब सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं जो थर्ड एसी में दी जाती हैं। जिस किसी ट्रेन में एसी3 कोच होते हैं उनमें इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं। दरअसल, एसी3 इकोनॉमी का नाम एसी-3 के नए डिब्बों को दिया गया है। थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में 83 सीटें हैं। इंडियन रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत साल 2021 में की थी। एसी-3 इकोनॉमी कोच पुराने थर्ड एसी के मुकाबले नए हैं। इनमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनका डिजाइन भी कुछ खास तरीके से किया गया है।

📌कितने हैं इकोनॉमी कोच?👉🏻
फिलहाल देश में एसी-3 के 11277 कोच हैं। वहीं, एसी-3 इकोनॉमी के करीब 500 कोच हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नए कोच के जरिए पहले साल में रेलवे को 231 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक रेलवे ने इन कोच के जरिए 177 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

📌थर्ड एसी👉🏻
यह कोच भी स्लीपिंग बर्थ के साथ फुली एअरकंडीशन्ड होती है। हालांकि इसकी सीटें 2AC के जैसी ही व्यवस्थित होती हैं। लेकिन इसमें चौड़ाई के हिसाब से 3 सीटें होती हैं। कुल मिलाकर 8 सीटें एक कोच में होती हैं।

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी में नशे के हालत में लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक को किया मुजफ्फरपुर रेफर, शराब पीने की आशंका

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक लगातार बढ़ रहे Eye Flu के मामले, जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

लड़की की मीठी बातों में पड़े   तो गंवा देंगे जिंदगीभर की कमाई, UP Police की ड्रीम गर्ल का ट्रेलर देखा

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने की चाहत में फंसे गोपालगंज के 4 शिक्षक अभ्यर्थी, FIR दर्ज

मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचदेवरी में आयोजित हुई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरिया समाज के योगदान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन’

Leave a Reply

error: Content is protected !!