हार के बाद क्या है टीम इंडिया का गणित ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मोहम्मद रिजवान के 71 और मोहम्मद नवाज के तेज-तर्रार 42 रनों की पारी के दमपर पाकिस्तान ने सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य था जो उसने 1 गेंद पहले 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ जहां पाकिस्तान के एशिया कप फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है वहीं टीम इंडिया के लिए अब बाकी बचे दोनों मैच जीतना अनिवार्य हो गया है। टीम इंडिया को 6 सितंबर को श्रीलंका और 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।
सुपर 4 में खेलने वाली टॉप 2 टीमें 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया अब भी वहां पहुंच सकती है लेकिन शर्त यही है कि उसे 6 सितंबर को श्रीलंका और 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने होंगे। यदि टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
फिलहाल पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम 1-1 मैच जीतकर टॉप 2 में है। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया तो इससे पहले सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया था।
इस स्थिति में नेट रन-रेट के आधार पर होगा फैसला
यदि टीम इंडिया बाकी बचे दो मैच जीत लेती है और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन यदि श्रीलंका बाकी बचे अपने दो मैच जीत लेता है तो नेट रन-रेट के आधार पर फैसला किया जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया को बाकी बचे दो मैचों को बड़े मार्जिन से जीतना होगा।
वर्तमान में नेट रन-रेट की बात करें तो टीम इंडिया का नेट रन-रेट -0.126 है, जबकि श्रीलंका (+0.589) और पाकिस्तान (+0.126) रन-रेट के साथ अंक तालिका में आगे है.
कैच पकड़ना और छोड़ना क्रिकेट मैच का हिस्सा है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से भी मैच के अहम अवसरों पर कैच छूटे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से हो गया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि ट्रोलिंग के इस डर्टी गेम के पीछे पाकिस्तानी साजिश सामने आ रही है।
पाकिस्तान की तरफ से सिखों को हिंदुस्तान में अलग-थलग करने के लिए तरह-तरह की साजिशें लगातार रची जाती हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी अकाउंट्स से मोहाली के रहने वाले सिख खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी बताने की साजिश शुरू हो गई है। विश्लेषक अंशुल सक्सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि यह पूरी साजिश आइएसपीआर (इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान) की तरफ से रची गई है। आइएसपीआर पाकिस्तान के सैन्य बलों की मीडिया और पीआर विंग है।
भारत की हार के बाद पाकिस्तान समर्थकों ने अर्शदीप की विकिपीडिया प्रोफाइल पर खालिस्तान टीम का हिस्सा बता दिया। इसके बाद भारतीयों के नाम पर अकाउंट्स बनाकर अर्शदीप को ट्रोल करने लगे। उल्लेखनीय है कि 18वें ओवर में अर्शदीप से पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छूट गया। तब आसिफ ने खाता नहीं खोला था। जीवनदान मिलने के बाद आसिफ ने आठ गेंद पर 16 रन बना दिए जोकि निर्णायक साबित हुए।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को साजिश के तहत ट्रोल किया गया है, बल्कि इससे पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद इसी तरह पाकिस्तानी अकाउंट्स से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ भी दुष्प्रचार किया गया था।अर्शदीप के कोच जसवंत राय का कहना है कि खेल में कभी बल्लेबाज गलती करता है, तो कभी गेंदबाज और कभी फील्डर गलती करता है। कैच छूटने के बाद भी अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पांच गेंद तक मैच को बचाए रखा, उसकी प्रतिभा पर शक करना गलत है।
अर्शदीप की आलोचना का किसी का अधिकार नहीं : वित्त मंत्री
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भी ट्रोल करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि भारी दबाव की स्थितियों में हर समय गलतियां होती हैं। आखिर हम सभी इंसान हैं। हमारे युवा खिलाड़ी अर्शदीप की आलोचना करने का किसी को अधिकार नहीं है। टीम इंडिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्हें आगे के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।