मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट

मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मणिपुर मामले में एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल हुई है। इसमें मांग है कि प्रदेश में यौन हमलों और हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया, ‘इस उद्देश्य के लिए एक और (याचिका) की क्या जरूरत है?’ इस मुद्दे पर पहले ही शीर्ष अदालत के समक्ष याचिकाएं हैं।

मणिपुर से जुड़ी याचिकाएं सुनवाई के लिए शुक्रवार को सूचीबद्ध

यह याचिका अधिवक्ता विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें उन्होंने राज्य में हिंसा की सीबीआइ (CBI) जांच के लिए भी कोर्ट से निर्देश देने की मांग की है। इसका उल्लेख गुरुवार को जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ के समक्ष किया गया।

तिवारी ने पीठ से कहा कि मणिपुर हिंसा से जुड़ी याचिकाएं सुनवाई के लिए शुक्रवार को सूचीबद्ध हैं, लिहाजा उनकी याचिका भी संबंधित मामलों के साथ शुक्रवार को सूचीबद्ध की जाए। पीठ ने कहा कि देश में हर कोई इस मामले में अपनी बात रखना चाहता है।

उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर में यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की घटनाओं के मामले में जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में समिति के गठन का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ता से कहा कि वह प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका सूचीबद्ध कराएं ।

यह मामला न्यायमूर्ति एस. के. कॉल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एक पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कराने का उल्लेख किया गया था।

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अदालत बृहस्पतिवार को नहीं बैठेगी। याचिका दायर करने वाले वकील विशाल तिवारी ने पीठ को बताया कि मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता जताने से संबंधित लंबित याचिकाओं को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि उनकी याचिका को भी अन्य संबंधित मामलों के साथ शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

पीठ ने कहा, ‘‘इस विषय पर एक और (याचिका) की क्या आवश्यकता है?’’ पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पहले ही इस मुद्दे को लेकर दायर याचिकाओं पर विचार कर रही है।’’पीठ ने कहा, ‘‘इस देश में हर कोई इस पर कुछ कहना चाहता है।’’ शीर्ष अदालत ने कहा, ‘‘इसका कल प्रधान न्यायाधीश के समक्ष उल्लेख करें।’’

अपनी याचिका में तिवारी ने दावा किया कि कानून के शासन के उल्लंघन और मणिपुर में दमनकारी क्रूरता, अराजकता के खिलाफ इस याचिका को दायर किया गया है। तिवारी ने मणिपुर हिंसा मामले में अदालत से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद शीर्ष अदालत ने 20 जुलाई को कहा था कि वह इस घटना से ‘‘बेहद आहत’’ है और हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को औजार के रूप में उपयोग करना ‘‘संवैधानिक लोकतंत्र में बिल्कुल अस्वीकार्य है’’।

इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र एवं मणिपुर सरकार को तत्काल सुधारात्मक, पुनर्वास और निवारक कदम उठाने और इस संबंध में की गई कार्रवाई से उसे अवगत कराने का निर्देश दिया था।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!