इलेक्ट्रिक बाइक्स की क्या है कीमत और रेंज ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक बाइक पर है। यही वजह है कि इस समय देश में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है, जो कीमत और रेंज के मामले में काफी दमदार है। इस खबर में भारत में बिकने वाली 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स का जीक्र करने वाले हैं।
1-Tork Kratos
1.02 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली टॉर्क क्राटोस मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, इस बाइक की रियल वर्ड रेंज 120 किलोमीटर बताई जा रही है। कंपनी का दावा है केवल 4 सेकेंड में ये गाड़ी 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हाई-स्पेक Kratos R में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है, जो 9.0 Kw की मैक्सिमम पॉवर 38 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।
1.68 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 180-220 किमी है। इस क्रूजर बाइक को तीन अलग-अलग कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। कोमाकी रेंजर की विशेषताओं की अगली सूची में ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एक साइड स्टैंड सेंसर, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, और अन्य एक्सेसरीज़ और सिस्टम जैसे दो पैनियर, क्रूज़ कंट्रोल आदि सुविधाओं से लैस है।
3- रिवॉल्ट आरवी400
90,799 रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं। इस बाइक को आप रिवॉल्ट ऐप से स्टार्ट और ऑफ कर सकते हैं और इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है।
4- HOP OXO Electric Motorcycle
1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पावरट्रेन के रूप में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर दिया गया है, जो 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक रेंज दे सकती है और इसे 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है।
हीरो मोटोकॉर्प के कुल 14 बाइक्स के कीमतों की लिस्ट
1- Hero HF 100 – Rs 55,768
2- Hero HF Deluxe – Rs 60,308
3- Hero Splendor Plus – Rs 71,176
4- Hero Passion Pro – Rs 74,408
5- Hero Splendor Plus xTec- Rs 75,446
6-Hero Passion Xtec- Rs 76,458
7-Hero Super Splendor- Rs 77,918
8-Hero Glamor- Rs 78,018
9- Hero Glamor Xtec- Rs 84,838
10- Hero Xtreme160R- Rs 1,18,616
11- Hero Xpulse200T- Rs 1,24,396
12- Hero Xpulse200- Rs 1,27,178
13- Hero Xtreme200S- Rs 1,34,360
14- Hero Xtreme200 4V- Rs 1,37,496
पिछले महीने सबसे अधिक बिकीं हीरो की बाइक्स
अगस्त महीने में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बिक्री करने वाली कंपनी Hero Motocorp है। हीरो ने बीते महीने कुल 4.55 लाख यूनिट्स की बिक्री की। इससे कंपनी को 17.04 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, घरेलू बाजार में 4,42,825 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी, जो अक्टूबर 2021 में 5.28 लाख यूनिट्स की थी। इस तरह हीरो को सालाना आधार पर 16.10 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
- यह भी पढ़े……
- होमगार्ड ने दीवान पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
- वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े मामले की दो दिसंबर को होगी सुनवाई कोर्ट में
- महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर चलें वीरांगना एक्सप्रेस