एटीएम फ्राड से बचने के लिए क्या करें
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
उसी एटीएम का प्रयोग करें जहां केबिन में गार्ड हो। एटीएम में पिन कोड हमेशा छुपा कर डालें, अधिक दिन तक एक ही कोड न रखें। एटीएम कार्ड के पीछे लिखा सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न दिखाएं। एटीएम से रुपये निकालते समय अनजान व्यक्ति की मदद न लें। वाईफाइ युक्त डेबिट, क्रेडिट कार्ड का ही प्रयोग करें स्कीमर से बचें।
फोन काल फ्राड बचने के लिए
यह अवश्य जान लें कि बैंक कभी भी फोन और आपसे खाते संबंधी डिटेल नहीं मांगता। किसी को भी खाते की जानकारी न साक्षा करें। मैसेज से प्राप्त प्रलोभन से संबंधित लिंक को न खोलें न ही उसमें कोई जानकारी भरें। बैंक खाते से संबंधित केवाइसी, ईमेल, फोन नंबर अपडेट करना हो तो बैंक जाकर ही करें। फोन पर मैसेज में आए ओटीपी और एसएमएस को किसी से साक्षा न करें। किसी इनाम, लाटरी जिसका आपने आवेदन न किया हो उसके मैसेज के प्रलोभन में न पड़ें। किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर नम्बर को उसू की सम्बंधित वेबसाइट अथवा एप पर सर्च करें, न कि किसी सर्च इंजन, जैसे गूगल, याहू आदि। रिफंड के नाम पर प्राप्त किसी फोन कॉल पर अपनी निजी बैंकिंग जानकारी शेयर न करें, आपका पैसा 24 से 72 घंटे में स्वत: आपके बैंक खाते में रिफंड हो जाता है। कोई भी सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी या बैंक अपने कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने का एसएमएस नहीं भेजती है, यदि किसी व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आता है तो वह निश्चित रूप से किसी फ्राडस्टर द्वारा किया गया है। किसी अनजान कॉल या मैसेज पर सिम बंद होने या केवाईसी अपडेट करने के लिए कोई भी निजी व गोपनीय जानकारी शेयर न करें। पेंशनधारक व्यक्ति अपना जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए किसी भी कॉल का विश्ववास न करें। अपना पेंशन सम्बंधी डेटा शेयर न करें। ट्रेजरी अथवा पेंशन डाइरेक्टरेट द्वारा कभी भी ऐसा डाटा कॉल के द्वारा नहीं मांगा जाता है।
यूपीआई फ्राड से बचने के लिए :
पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें। अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए पेमेंट रिक्वेस्ट या ट्रांजेक्शन लिंक पर अपना यूपीआई पिन न डालें। कभी भी अपना यूपीआई पिन अथवा ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) किसी से भी शेयर न करें। पैसे प्राप्त करने के लिए कभी भी यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा करने से बचें। पेमेंट प्राप्त करने के लिए भेजे गए किसी भी लिंक पर अपनी बैंकिग जानकारी न भरें। क्यूआर कोड स्कैन न करें। पैसे भेजने के लिए ही क्यूआर कोड स्कैन किया जाता है, लेने के लिए नहीं।
हनी ट्रैप से बचने के लिए
इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट गहन विचारोपरांत ही स्वीकार करें। मैट्रीमोनियल साइट्स जैसे शादी डॉट कॉम, भारत मैट्रीमोनी डॉट कॉम, जीवनसाथी डॉट कॉम आदि वेबसाइट पर जीवनसाथी खोजते समय अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर को भी पेंमेंट न करें। डेटिंग एप्स जैसे टिंडर, क्यूटीयू, लोवू, लोकैंटो आदि का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। इंटरनेट मीडिया, व्हाट्सअप, मैसेंजर पर कामुक चैट और कामुक वीडियो कॉल से बचें। इंटरनेट मीडिया संबंधी फ्राड से बचने के लिए अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकार करें। अनजान व्यक्ति की वीडियो काल कतई न स्वीकार करें। लागइन यूजर पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें। किसी भी अज्ञात लिंक को ओपन न करें। हमेशा अपनी प्रोफाइल को लाक कर रखें। अनजान व्यक्ति के साथ वाट्सएप पर कामुक चैट न करें। सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी पोस्ट को लाइक न करें न ही कमेंट करें। ऐसे किसी ग्रुप से न जुड़ें जो चाइल्ड प्रोनोग्राफी, महिला अपराध और अश्लीलता को परोसता हो। कंप्यूटर ई-मेल हैकिंग से बचने के लिए हमेशा अपडेटेड एंटी वायरस का ही प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें। प्रतिबंधित वेबसाइट्स, पोर्न साइट्स को सर्च अथवा ओपन न करें। किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हेतु प्राप्त किसी भी ई-मेल आइडी का बारीकी से अध्ययन कर लें, ई-मेल स्पूफिंग से बचें।
यह भी पढ़े
प्रेमिका को दुल्हन बनाने पर धमकी भरे फोन के बाद कर दिया कांड
कश्मीर में हुई हत्या को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक