बिहार में पहली बार साइलोज में होगा गेहूं और चावल का भंडारण

बिहार में पहली बार साइलोज में होगा गेहूं और चावल का भंडारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में पहली बार कैमूर और बक्सर में 65.28 करोड़ की लागत से हो रहा है साइलोज का निर्माण

*राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब

श्रीनारद मीडिया‚ पटना  (बिहार)

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भंडारण में खाद्यान्नों की बर्बादी को रोकने के लिए देश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कैमूर के मोहनियां और बक्सर के इटाढ़ी में सार्वजनिक-निजी भागीदारी पद्धति (पीपीपी मोड) में एक लाख टन क्षमता के साइलोज (स्टील के बड़े भंडारण टैंक) की स्थापना 65.28 करोड की लागत से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थान पर 50 हजार टन क्षमता के साइलोज का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गेहूं के लिए 37,500 टन और चावल के लिए 12,500 टन क्षमता शामिल है। गेहूं के भंडारण के लिए साइलोज का इस्तेमाल देश में पहले से हो रहा है, मगर चावल के लिए पहली बार कैमूर और बक्सर में साइलोज का निर्माण किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे देश में 15.10 लाख टन क्षमता के साइलोज का निर्माण कराया जायेगा।

साइलोज की अनुमानित लागत 65.28 करोड़ है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा 2019-20 में भूमि की लागत मद में प्रति इकाई 19.14 करोड़ खर्च का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा सिविल निर्माण कार्य चल रहा है।

जूट के बोरे में अनाजों को भर कर गोदामों में रखने से चूहे और कीड़े आदि से बर्बादी होती है, जबकि साइलोज भंडारण के लिए सुरक्षित है। थाईलैंड, फिलिपिन्स, बंग्लादेश आदि में साइलोज में ही चावल का भंडारण किया जाता है।

यह भी पढ़े

सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार

*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*

  आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई

दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी 

मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की

Leave a Reply

error: Content is protected !!