आग लगने से गेंहू के बोझा बोझा व भूसा जलकर नष्ट
एचटी विद्युत लाइन की चिंगारी से लगी आग
श्रीनारद मीडिया‚ के के सिंह‚ सेंगर‚ एकमा‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के बनवारी अमनौर गांव की खेत में गेहूं की खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन की चिंगारी से मंगलवार को अग्निकांड की वारदात हो गई। ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बिजली विभाग को फोन करके बिजली सप्लाई बंद करायी गई।
जिससे जामुनी अमनौर गांव निवासी रंजीत कुमार मांझी के 100 बोझा गेहूं व खेत में तैयार खड़ी लगभग 10 कट्ठा गेंहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
वहीं बनवारी अमनौर गांव निवासी सुदर्शन महतो के भूसा का ढ़ेर आग में जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना कि कारण बिजली लाईन की चिंगारी से लगना ग्रामीणों ने बताया है।
अग्नि कांड की जानकारी पाकर मुखिया प्रतिनिधि डॉ. परशुराम शर्मा व पूर्व मुखिया बच्चा सिंह भी मौके पर पहुंचे। एकमा पुलिस को सूचना देकर दमकल वाहन मंगवाया गया।
वहीं ग्रामीणों सहित एकमा पुलिस व दमकल की गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
उधर संबंधित जिला व प्रखंड प्रशासन से पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाए जाने की मांग एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने की है।
यह भी पढ़े
कोरोना से बचाव व टीकाकरण के प्रति विशेष समुदाय के लोगों को डीएम ने किया जागरूक
छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जाएगा कोविड-19 का टीका
झारखंड में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार.
झारखंड हाईकोर्ट ने कहा, राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त.