थ्रेशर से निकली चिंगारी से डेढ़ सौ बीघे में  लगा गेहूं जलकर हुआ राख

थ्रेशर से निकली चिंगारी से डेढ़ सौ बीघे में  लगा गेहूं जलकर हुआ राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के टेघडा तथा नचाप गांव के बीच बधार में थ्रेशर से निकली चिंगारी से गुरुवार की दोपहर लगी आग में लगभग डेढ़ सौ बीघे में खड़ी गेँहू की फसल जलकर राख हो गई। आगलगी की सूचना पाकर पहुँचे टेघडा तथा नचाप आदि गांवों से बाल्टी में पानी लेकर दौड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया हालाँकि तपती धूप व तेज पछुआ हवा से आग की लपटें लगभग दो किलोमीटर के ब्यास में खड़ी फसल तक देखते ही देखते फैल गया।

विकराल रूप धारण कर फैली आग की लपटों ने लगभग डेढ़ सौ बीघे में खड़ी गेहूँ की फसल के अलावा कम्बाइंड मशीन से काटी गई गेंहूँ की फसल के फसल के अवशेष तक को जला डाला। बधार में लगी आग से आसपास के सैकड़ों बांस व दर्जनों आम आदि के पेड़ भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस कर्मी आग बुझाने के साथ साथ गांव के लोगों को आग बुझाने हेतु इकट्ठा करने में काफी देर तक भाग दौड़ करते रहे।

स्थानीय सोशल मीडिया की सक्रियता से आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को तत्काल सूचना मिली और सैकड़ों लोग जमा हो गए। और आग बुझाने में जुट गए। आगलगी के दौरान वीडियो बनाने में ब्यस्त युवकों की गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ कई बार झड़प भी हुई। बुजुर्ग वीडियो बनाने के बजाय आग बुझाने में सहयोग मांग रहे थे। आग बुझाने में आसपास के ग्रामीणों के अलावा कई पुलिसकर्मियों के कपड़े भी आग की चिंगारी से जगह जगह जल गए।

सूचना पाकर पहुंचे चार अग्निशमन वाहनों ने लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लोगों ने बताया कि दाँवनी के दौरान थ्रेशर से निकली चिंगारी से आगलगी की यह लोमहर्षक घटना घटी। बाद में माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुँची कर्मचारियों की टीम ने आगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा जांचोपरांत किसानों को मुआवजा भुगतान करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 क्या है?

न्याय प्रणाली की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार के लिये क्या उपाय है?

बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान

विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!