साली से इश्क परवान चढ़ा तो युवक ने दोस्त की गाडी से पत्नि को कुचलवाकर साँसे छीन ली, अब दोनों पकडे गए
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP के बिजनौर मे युवक को साली की चाहत इतनी परवान चढ़ी की युवक ने अपनी पत्नि किरण को दोस्त सचिन की गाडी से कुचलवाकर मार डाला। पुलिस पहले तो हादसे मे मौत होना मान रही थी.. मगर जाँच मे केस खुल गया। अब पति अंकित व उसके दोस्त सचिन कुमार को अरेस्ट कर लिया है।
अंकित ने पुलिस को बताया कि शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हो पाया। इस वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और साली से उसने नजदीकी बढ़ाते हुए शादी करने की ठान ली। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उसने अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया।
सचिन ने योजना के अनुसार सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
विजयीपुर के सुमीत ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
बलिया देगा अरब देशों को मात,क्रूड ऑयल का मिला अकूत भंडार,300 किमी तक तेल ही तेल
भाजपा देश की संस्कृति सभ्यता धरोहर की रक्षा सैनिक की सम्मान करती है: दिलीप जयसवाल
थलपति विजय की जन नायकन 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी – मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर!
नर्सिंग की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दिया टीबी से बचाव का संदेश
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत