शादी की बात आई तो क्यों चला काला जादू का टि्वस्ट?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लीव इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) में रहने और बाद में काला जादू (Black Magic) से रिश्ते तोड़ने की प्राथमिकी हाजीपुर के महिला थाने में दर्ज कराई गई है। औद्योगिक थाने के जढुआ निवासी अपने प्रेमी अंजनी कुमार, उसकी मां सुलेखा देवी, बहन रोजी कुमारी, भाभी खुशबू कुमारी, बहनोई नीरज कुमार तथा प्रियंका कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें दुष्कर्म, दुर्व्यवहार, मारपीट तथा काला जादू के आरोप लगाए गए हैं।
पांच वर्षों से रह रही थी प्रेमी के साथ
वैशाली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने प्राथमिकी में कहा है कि वह वर्ष 2017 से औद्योगिक क्षेत्र थाना के जढुआ बड़ई टोला निवासी अंजनी कुमार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। वह नौकरी करती है। अंजनी उससे शादी करने की बात कहता था। इस दौरान वह उसका यौन शोषण करता रहा। इधर कुछ दिनों से अंजनी कुमार उसके साथ गलत व्यवहार करने लगा। शादी करने की बात पर वह और उसके परिवार के लोग मुकर गए। प्राथमिकी में युवती का कहना है कि दिसंबर 2021 में अंजनी की मां सुलेखा देवी उसके ऊपर काला जादू करने लगी।
प्रेमी की मां करने लगी काला जादू
एक दिन जब वह ड्यूटी कर अंजनी के घर पहुंची तो उसकी मां सुलेखा देवी, बहन रोजी कुमारी, भाभी खुशबू कुमारी तथा बहनोई नीरज कुमार ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। मोबाइल छीनकर नाले में फेंक दिया। इससे उसे काफी सदमा लगा। युवती का कहना है कि मोबाइल फेंक दिए जाने से उसमें कैद उसकी और अंजनी की खूबसूरत पलों की तस्वीरें और मैसेज नष्ट हो गए। लेकिन जिस अंजनी पर उसे भरोसा था उसने भी उसका साथ नहीं दिया। इसके बाद एक दूसरी युवती को अपने जाल में फांस लिया। उसे धमकी दिलवाने लगा।
- यह भी पढ़े….
- अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण का कार्यान्वयन
- सिंदूर लगा दो यार… अब बहुत हो गया चोरी-चोरी मिलना.
- बिहार में डीएसपी बाप के एमबीए, एमबीबीएस बेटा और पतोहूं करते थे शराब के कारोबार