लखनऊ डीएम की संवेदना ने जब बचा ली दो जिंदगियां!
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घायल रिक्शा चालक और सवार को ससमय पहुंचाया अस्पताल, बचा ली दो अनमोल जिंदगियां
सिवान जिले के मूल निवासी हैं लखनऊ के डीएम
श्रीनारद मीडिया, गणेश दत्त पाठक, सेंट्रल डेस्क:
सामान्य तौर पर आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों पर संवेदनहीन होने के आरोप लगते रहते हैं। परंतु इन आरोपों को गलत साबित करते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने विशेष संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो घायल रिक्शा चालकों की ज़िंदागियों को बचा लिया। गौरतलब है कि लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश सिवान जिले के जामापुर गांव के मूल निवासी हैं।
पलटा दिखाई दिया रिक्शा
दिनांक 03 मई को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नियमित प्रशासनिक भ्रमण के उपरांत लौट रहे थे। तभी कैंट स्थित मरी माता मंदिर अहियामऊ के निकट उनको एक रिक्शा पलटा हुआ दिखाई दिया। रिक्शा चालक और रिक्शा पर सवार यात्री दोनों लहूलुहान दिखाई दिए।
घायलों को तुरंत पहुंचवाया अस्पताल
डीएम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत अपने वाहन को रूकवाया। फिर उन्होंने दोनों घायल व्यक्तियों का हाल लिया। तत्काल घायलों को अपने स्कॉर्ट में बैठवाकर सिविल अस्पताल भेजवाया। फिर अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया।
डीएम का संवेदनशील व्यवहार बना नजीर
घायल दोनों व्यक्ति मोहनगंज कैंट रोड निवासी 55 वर्षीय धनी राम और पुराना किला निवासी 50 वर्षीय गुड्डू अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी की तत्काल संवेदनशील प्रयास से इन घायलों की जिंदगी बचाई जा सकी। इस तरह लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने जिस संवेदनशील व्यवहार का परिचय दिया है वह प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक नजीर बन चुका है।
यह भी पढे
नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, 11 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
एक नजर की खबरें : भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र जब्त
बड़हरिया मे दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत, महिला समेत छह घायल
Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की नाजिया हॉकी में बिहार टीम का करेगी प्रतिनिधित्व
तिलक समारोह से लौट रही मैजिक मालवाहक भान दुर्घटनाग्रस्त, ग्यारह लोग घायल, दो रेफर