फाइनेंस कर्मी की बैग में नहीं मिले पैसे तो गर्दन में मारी गोली
टैब और मोबाइल छीनकर भागे अपराधी
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां थाना क्षेत्र के मलहनमा में देर शाम अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डीओ को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। घटना की पहचान कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड नंबर 5 निवासी योगेन्द्र रविदास के 31 वर्षीय पुत्र नाथुन रविदास के रूप में हुई है।
घायल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गणेशपुर से लोन संबंधी कागजातों को भरकर वो वापस लौट रहा था तभी इसी दरम्यान मलहनमा वार्ड नंबर 8 में बघला जरेला सड़क मार्ग पर पहले से घात लगाए पल्सर बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने रुकने का इशारा किया। नहीं रुकने पर ओवरटेक कर आगे से घेर लिया और बाइक की चाबी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
बदमाशों को लगा कि पैसा कलेक्शन करके लौट रहा हैा लेकिन उस वक्त हमारे पास पैसा नहीं था। जब पास में कुछ नहीं मिला तो मेरा मोबाइल टैब छीनकर फेंक दिया। फिर हमें जबरन गाड़ी पर बैठाने लगा जब हमने विरोध किया तो गर्दन में सटाकर गोली मार दिया। अपराधी मोबाइल और टैब छीनकर फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृव में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि एक युवक को गर्दन में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया है मामले की गहन जांच की जा रही है अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
गोलीकांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
पटना में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
सीवान की खबरें : महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ,एसडीपीओ ने मेंहदार में तैयारियों का लिया जायजा
बड़कागांव में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया
बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन
पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.
मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद