गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो नाराज बेटे ने पिता की त्रिशूल मारकर कर दिया निर्मम हत्या

गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो नाराज बेटे ने पिता की त्रिशूल मारकर

कर दिया निर्मम हत्या

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक बेटे ने अपने ही पिता की त्रिशूल मारकर निर्मम हत्या कर दी. पिता का केवल इतना कसूर था कि उसने अपने बेटे का  प्रेम-प्रसंग का विरोध किया था. हमले के बाद बेटा फरार हो गया. घायल पिता के चिल्लाने पर लोगों ने देखा तो पिता अरविंद को तत्काल परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घटना औरैया के अजीतमल कोतवाली में भीखेपुर की है. यहां अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. अरविन्द की 11 संतानें हैं, जिनमें 10 लड़के और 1 बेटी है. अरविन्द कुमार के पांचवें नम्बर का बेटे शिवम का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर पिता अरविंद विरोध करते थे. इसी बात से पिता अरविन्द पुत्र शिवम में कहासुनी हुआ करती थी. शिवम अपने पिता अरविन्द से ख़फा चल रहा था.

घटना के पहले क्या हुआ? बेटे प्रदीप ने दी बताया कि चार दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर पिता ने शिवम को मना किया था. इससे शिवम नाराज था. सोमवार शाम को शिवम चला गया. देर रात्रि शिवम ने पास के मंदिर से त्रिशूल लाकर सो रहे पिता अरविंद को मार दिया और फरार हो गया. त्रिशूल लगने पर घायल अरविंद चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य अरविंद की तरफ दौड़े तो देखा वह लहूलुहान पड़े थे.

तत्काल अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया. अरविंद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना की जानकारी होते ही अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शिवम की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़े 

सारण के अमनौर में अपराधियो ने पति के सामने ही पत्नी से किया दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल

खौफ अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली,हालत गम्भीर

बिग ब्रेकिंग :  सीवान के भगवानपुर हाट में पंचायती राज विभाग का जेई  को निगरानी ने पकड़ा 

हफ्ते में केवल पांच दिन ही लगेगा कोरोना का टीका

एक महिला के शरीर में दो गर्भाशय, दो जननांग, चिकित्सक हुए हैरान

Leave a Reply

error: Content is protected !!