जब भारतीय हाकी टीम ने विश्व कप जीता!

जब भारतीय हाकी टीम ने विश्व कप जीता!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

15 मार्च 1975 भारत का वह गौरव शाली पल जब भारतीय हाकी टीम ने विश्व कप जीतकर भारत को विश्व विजेता बनने का गौरव दिलवाया

15 मार्च की तारीख़ हर भारतीय के लिए गौरव की अनुभूति और गर्व कराने वाली है ।1975 विश्व विजेता भारतीय हॉकी टीम का प्रत्येक खिलाड़ी भारत को भारत कहलाने की इस कहानी मे सम्मान का हकदार है ।इससे पूर्व हम हॉकी मे ओलिंपिक विजेता अवश्य थे पर कभी भी किसी भी खेल मे हमे विश्व विजेता होने का गौरव हासिल नहीं हुआ था।

15 मार्च 1975 वह तारीख है जब हमे विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ और इसके लिए हमारे सभी 1975 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को जितना भी सम्मान स्नेह दिया जाए कम है क्योंकि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है की हम भारतीयों को विश्व मानचित्र पर भारतीय कहलाने का हक मिला की हाँ हम भारतीय हाकी के विश्व विजेता हैं और इसलिये जब भी 1975 विश्व कप जीत की चर्चा होती है तब हर भारतीय को लगता है कि यह विश्व कप मैंने ही जीता है और इस अनुभूति और खुशबु को स्वयं 1975 भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य ने इस देश मे पैदा किया है कि यह जीत हर नागरिक को अपनी जीत लगती है।

49 वर्षो के बाद भी ऐसा लगता है कि अशोक कुमार ने अभी भी पाकिस्तान पर विजयी गोल किया है। ऐसा लगता है ग्रेट सुरजीत सिंह ने अभी भी पेनल्टी कार्नर पर गोल कर पाकिस्तान से मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया है ।लगता है मलेशिया से मैच मे अभी अभी असलम शेर खान ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को संघर्ष पूर्ण मुकाबले मे वापसी करा दी वहीं अतिरिक्त समय मे हरचरण सिंह ने गोल कर भारत को फाइनल मे पंहुचा दिया है।

ऐसा लगता है अभी अभी कप्तान अजित पाल सिंह ने विश्व विजेता ट्रॉफी को अपने दोनों हाथों मे उठाया है । अशोक दिवान ,लेस्ली फर्नाडिस, असलम शेर खान,  अजित पाल सिंह ,r सिंह ,मोहिंदर पाल सिंह मुन्शी , ओंकार सिंह ने चट्टान की भाँति भारतीय गोल क्षेत्र की ऐसी रक्षा की इन चट्टानों को दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं पायी । फिलिप्स, गोविंदा ,अशोक कुमार  सिंह ,शिवाजी पवार, एच जे एस चिमनी,पी कलिया के पगों मे तूफ़ानों की गति को दुनिया मे कोई ताकत रोक नहीं पायी।

परिणाम सामने है कि हम विश्व विजेता कहलाने के हकदार बने ।आप इन विश्व विजेता सभी खिलाड़ियों से पूछे कि आपके जीवन का क्या सपना है तो वे सभी आशा भरी नजरों से आसमान को निहारते हुए बस कहते है एक बार फिर भारत को भारत की हाकी का स्वर्णिम युग लौट आए और हम अपनी आँखों से उसे देख सके । उनकी अभिलाषा को देखिए विश्व विजेता खिलाडियों की ललक को देखिए । साधारण जीवन जीते ये खिलाड़ी वास्तव मे हमारे देश के वे असली हीरो है जिन पर हर भारतीय को गर्व है।

ग्रेट सुरजीत सिंह, माइकल किंडो, मोहिंदर पाल सिंग मुंशी, वरिंदर सिंग, शिवाजी पवार आज हमारे बीच नहीं हैं किन्तु उनकी खुशबू आज भी इस विश्व कप की जीत के साथ जीवंत हो उठती हैं। टीम के कोच बी एस बोधी ,मैनेजर ग्रेट ओलंपियन बलबीर सिंग की यादें इस विश्व कप विजेता टीम के साथ हमेशा हमेशा के लिए जुड़ी हुई हैं। वास्तव मे इस विजय का आंखो देखा हाल सुनाने वाले प्रख्यात कॉमेंटेटर जसदेव सिंह और डेमिलो की आवाज का जादू जो उन्होनें कमेंट्री करते हुए बिखेरा था वह इस जीत को और भी रोमांच से भर देती हैं और सजीव कर देती हैं।

सभी से अनुरोध है 2025 मे इस महान विश्व कप विजेता भारतीय हाकी टीम के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं हमारा सबका प्रयास हो की देश भर मे इस विजय को लेकर कम से कम 50 आयोजन हो सके ताकि हम इस महान जीत की स्वर्ण जयंती को शानदार ढंग से मना सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!