Breaking

जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…

जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 2 मई से 10 मई तक पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होनेवाली संगीतमय श्रीरामकथा श्रवण का मिलेगा सुखद सौभाग्य

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हो सकता है आप तनाव में रह रहे हो। हो सकता है आप जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहे हो। हो सकता है आपका मन दुखी रह रहा हो। हो सकता है आप उपभोक्तावादी प्रवृतियों के बीच घुटन महसूस कर रहे हो। हो सकता है ईर्ष्या द्वेष तले आपके मन का सुकून छीन चुका हो। हो सकता है आपके परिवार में अशांति हो। हो सकता है आप किसी व्याधि से ग्रस्त हो। हो सकता है व्यापार, व्यवसाय की चुनौतियों से परेशान हो। हो सकता है आप जिंदगी की दुश्वारियों से चिंतित हो।

या यह भी हो सकता है कि आप संसाधन से परिपूर्ण हो फिर भी आपको रात को नींद नहीं आती हो। यदि ये नकारात्मक तथ्य आपके जिंदगी में समाहित हो तो जरूर आइए शहर के गांधी मैदान में 2 मई से 10 मई तक संध्याकाल 5.00 बजे से 9.00 बजे तक। व्यासपीठ पर विराजमान होंगे अपने सीवान की माटी के लाल, अंतराष्ट्रीय स्तर के कथावाचक परम पूज्य राजन जी महाराज। उनके द्वारा जब सुमधुर संगीतमय श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा तो गारंटी है कि आप अपने जिंदगी के दुश्वारियों को भूल जायेंगे।

सकारात्मकता की ऐसी आंधी बहेगी कि आप निहाल हो उठेंगे। प्रभु श्रीराम के जीवन का एक एक प्रसंग आपको मार्गदर्शन प्रदान करेगा। आस्था और श्रद्धा की ऐसी मंगलमय बयार बह उठेगी कि आप बस झूम उठेंगे और सुकून के समंदर में गहरी डुबकी भी लगा जाएंगे तो आइए जरूर…..

सनातन संस्कृति न्यास द्वारा सीवान जिले के स्थापना के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीराम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में 2 से 10 मई तक आयोजित होने वाली पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन के संदर्भ में होटल सफायर इन में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर कुमार ने जिलेवासियों से जहां कथा में भारी संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया।

वहीं स्वागताध्यक्ष डॉक्टर शरद चौधरी द्वारा आम जनता से कथा के आयोजन हेतु तन मन धन से सहयोग का निवेदन भी किया गया। समिति के सदस्य सह लायंस क्लब सीवान के अध्यक्ष श्री रूपेश कुमार ने कहा कि सीवान में होने जा रहे ऐतिहासिक संगीतमय श्री राम कथा के आयोजन में सहभागी हर किसी को बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र सदियों से हमारे सनातन संस्कृति को ऊर्जस्वित, प्रेरित करता रहा है।

सियाराम मय सब जग जानी,
करऊं प्रणाम जोरी जुग पानी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!